Home मध्यप्रदेश The minister said- progressive budget for every deprived | मंत्री बोले- हर...

The minister said- progressive budget for every deprived | मंत्री बोले- हर वंचित के लिए प्रगतिशील बजट: पीसीसी चीफ पटवारी ने बजट को गुमराह करने वाला बताया, इसमें ऐसी योजनाएं जिससे भ्रष्टाचार बढ़ता है – Indore News

35
0

[ad_1]

मप्र का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश हो गया। इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं।

.

इंदौर-1 के विधायक और केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रदेश के समग्र विकास के प्रति पूर्णतः संकल्पित है। निरंतर बढ़ती आर्थिक समृद्धि राज्य की प्रगति का प्रमाण है। वर्तमान में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 52 हजार से अधिक हो चुकी है, जो यह दर्शाता है कि मध्यप्रदेश विकास की अविरल धारा में निरंतर अग्रसर है। यह आर्थिक उन्नति हमारी सरकार की प्रभावी नीतियों, योजनाओं और सुशासन का सजीव प्रत्यक्षीकरण है, जिससे प्रदेशवासियों का जीवन स्तर निरंतर बढ़ रहा है।

इंदौर में सांवेर के विधायक और केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर इस बजट को मप्र की प्रगति का बजट बताया है। उन्होंने लिखा यह सपनों की उड़ान का बजट है। यह हर वंचित हर वर्ग के हित का बजट।

मंत्री सिलावट ने बजट के पहले की मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री की यह फोटो भी ट्वीट की।

मंत्री सिलावट ने बजट के पहले की मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री की यह फोटो भी ट्वीट की।

पटवारी बोले- किसान, छात्र, दलित, आदिवासियों पर 20-30 प्रतिशत ही खर्च पीसीसी चीफ और इंदौर में राऊ के पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने राज्य में आज पेश होने वाले बजट पर कहा, “आज जब बजट पेश हो रहा है तो सरकार 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है, बजट बढ़ाकर घोषित करना चाह रही है ताकि कर्ज लेने की सीमा बढ़े। बजट के लाभार्थियों जैसे आदिवासी, दलित, किसान, छात्र आदि के लिए बजट में किए गए प्रावधान का केवल 20-30% ही खर्च होता है। वे केवल ऐसी योजनाएं बनाते हैं जिससे भ्रष्टाचार बढ़ता है… सरकार बस जनता को गुमराह करती है…”

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here