[ad_1]
रतलाम से 10 किमी दूर जड़वासा कला में बुधवार सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव सड़क के किनारे काले पानी के सूखे खाल में पड़ा मिला है। युवक के गले पर चाकू के निशान है। पास में ही चाकू भी रखा मिला। आशंका है कि युवक की हत्या हुई है।
.
शव मिलने की सूचना पर नामली थाना व बांगरोद पुलिस चौकी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक ने शरीर पर टी-शर्ट व जिंस (पेंट) पहन रखी है। जिंस पेंट कमर से नीचे तक खुली मिली है। बाइक भी शव से कुछ ही दूरी पर मिली है। शिनाख्त होना बाकी है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आसपास क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

इस तरह खाई में मिला शव।

घटनास्थल पर बाइक भी इस तरह मिली।

शव से कुछ दूरी पर चाकू भी मिला है।
[ad_2]
Source link

