[ad_1]

तीन दिन से लापता युवक की करीला धाम तालाब में सर्चिंग जारी।
अशोकनगर में करीला धाम तालाब के पास से एक 22 वर्षीय युवक तीन दिनों से लापता है। युवक ने लापता होने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही।
.
विदिशा जिले के बाल बमोरी का रहने वाला राकेश कुशवाह(22) सोमवार शाम को घर से निकला था। उसी दिन उसने करीला धाम के तालाब के पास से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
युवक बोला- ‘मैंने सिर्फ जिंदगी बर्बाद की है’ राकेश ने वीडियो में कहा, “मैं करीला धाम के पास हूं, यहां मुझे थोड़ी शांति मिल रही है। मैं जहर पी रहा हूं, और अगर इससे नहीं मरा तो तालाब में कूद जाऊंगा, जिसमें मगरमच्छ हैं। मैंने जीते-जी किसी का भला नहीं किया। मरने के बाद मैं चाहता हूं कि मगरमच्छों का पेट भर जाए। मुझे माफ कर देना। मैं कुछ नहीं कर पाया, सिर्फ जिंदगी बर्बाद की है।”
घटनास्थल से मोबाइल फोन बरामद बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद कछुवाह ने बताया कि युवक ने सोमवार शाम को करीला धाम तालाब के पास से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। परिजनों ने उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन मौके पर केवल उसका मोबाइल फोन मिला।
इसके बाद मंगलवार को परिजनों ने बहादुरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया। टीम ने तालाब में सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी है थाना प्रभारी ने कहा कि बुधवार सुबह फिर से सर्चिंग शुरू की गई है। वीडियो के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। ये स्पष्ट नहीं है कि उसने तालाब में छलांग लगाई या नहीं। उन्होंने कहा कि युवक ने आत्महत्या का कदम उठाने का क्यों सोचा ये भी पता लगाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्चिंग अभियान में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link

