Home मध्यप्रदेश Fire broke out in four bighas of a farmer’s field in Shivpuri...

Fire broke out in four bighas of a farmer’s field in Shivpuri | शिवपुरी में किसान के चार बीघा खेत में लगी आग: मसूर की फसल जलकर हुई राख, लाखों का नुकसान; मौके से माचिस बरामद – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

किसान ने रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाया।

शिवपुरी के अकाझिरी गांव में एक किसान की मसूर की फसल जलकर राख हो गई। किसान को इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। घटना रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।

.

किसान संजीव सिंह पाल के चार बीघा खेत में मसूर की कटी फसल दो ढेरों में रखी हुई थी। घटना के समय उनके पिता दातार सिंह खेत की झोपड़ी में सो रहे थे। सुबह अचानक फसल के एक ढेर में आग लग गई। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक एक ढेर पूरी तरह जल चुका था।

घटनास्थल से माचिस की डिब्बी बरामद किसान का आरोप है कि ये आग किसी ने रंजिश के कारण लगाई है। घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद हुई है। पीड़ित किसान ने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here