Home देश/विदेश ASTRA: टारगेट नजर में न हो, तब भी उसके परखच्चे उड़ा देती...

ASTRA: टारगेट नजर में न हो, तब भी उसके परखच्चे उड़ा देती है यह मिसाइल; अब तेजस में हुई फिट

15
0

[ad_1]

Last Updated:

भारत ने तेजस विमान से ASTRA मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 100 किमी दूर टारगेट को हिट कर सकती है. यह मिसाइल DRDO द्वारा विकसित की गई है. परीक्षण से तेजस की मारक क्षमता बढ़ेगी.

ASTRA मिसाइल: टारगेट न दिखे तब भी कर सकती है करारा वार, अब तेजस में हुई फिट

DRDO की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने बनाई है ASTRA मिसाइल.

हाइलाइट्स

  • तेजस विमान से ASTRA मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ.
  • ASTRA मिसाइल 100 किमी दूर टारगेट को हिट कर सकती है.
  • तेजस में ASTRA मिसाइल से भारत की वायु शक्ति बढ़ेगी.

नई दिल्ली: भारत ने अपनी स्वदेशी ASTRA मिसाइल के नए वेरिएंट का सफल टेस्ट किया है. भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस (LCA AF MK1) से यह बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) दागी गई. यह टेस्ट 12 मार्च 2025 को ओडिशा के चांदीपुर तट से हुआ. ASTRA मिसाइल DRDO द्वारा डिजाइन और विकसित की गई है.

क्या खास है ASTRA मिसाइल में?

लंबी रेंज: ASTRA मिसाइल 100 किमी से ज्यादा दूरी पर मौजूद टारगेट को निशाना बना सकती है.

एडवांस्ड गाइडेंस: इसमें लगे एडवांस्ड गाइडेंस और नेविगेशन सिस्टम इसे बेहद सटीक बनाते हैं.

टारगेट न दिखे तो भी वार: यह मिसाइल उन टारगेट्स को भी नष्ट कर सकती है, जो पायलट की नजर में नहीं आते.

टेस्ट में क्या हुआ?

इस टेस्ट में ASTRA मिसाइल ने हवा में उड़ते लक्ष्य को सीधा हिट किया. सभी सब- सिस्टम्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मिशन के सारे पैरामीटर्स पूरे किए. इससे यह साफ हो गया कि यह मिसाइल किसी भी हालात में दुश्मन के लड़ाकू विमानों को मार गिराने में सक्षम है.

IAF में पहले से हो चुकी है शामिल

ASTRA पहले से ही भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल है. लेकिन अब यह तेजस MK1A वेरिएंट के लिए भी पूरी तरह तैयार हो गई है. इस सफल परीक्षण के बाद तेजस की मारक क्षमता और बढ़ जाएगी, जिससे भारत की वायु शक्ति को नया बल मिलेगा.

तेजस की ताकत बढ़ेगी

ASTRA मिसाइल पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल की जा चुकी है. यह सफल टेस्ट LCA AF MK1A वेरिएंट के इंडक्शन की दिशा में एक बड़ा कदम है. तेजस लड़ाकू विमानों में इस मिसाइल के इंटीग्रेशन से भारत की एयर कॉम्बैट क्षमता और मजबूत होगी.

homenation

ASTRA मिसाइल: टारगेट न दिखे तब भी कर सकती है करारा वार, अब तेजस में हुई फिट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here