Home मध्यप्रदेश 25th Jyotish Maha Kumbh in Indore today | इंदौर में 25वां ज्योतिष...

25th Jyotish Maha Kumbh in Indore today | इंदौर में 25वां ज्योतिष महाकुंभ आज: 250 विद्वान होंगे शामिल, महिला ज्योतिषाचार्यों का होगा विशेष सत्र – Indore News

39
0

[ad_1]

अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ में शामिल होंने वाले अतिथि

इंदौर के एक गार्डन में 16 मार्च को 25वां रजत अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन और आलोक ज्योतिष विद्या शोध केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है।

.

मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एमके जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा पाटनवाले ने बताया कि इस बार महिला सत्र का विशेष आयोजन किया गया है। इसमें दिल्ली से वाय राखी, मुंबई से हिना ओझा, बड़ौदा से राजश्री, श्वेता विश्वकर्मा और अर्चना गुप्ता जैसी प्रमुख महिला विद्वान अपने विचार रखेंगी।

महाकुंभ में देश भर से 250 विद्वान शामिल होंगे। वे ज्योतिष, वास्तु, अंकशास्त्र, रमल, हस्तरेखा, रेकी हीलिंग, टैरो कार्ड और फेस रीडिंग विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में विद्वानों और संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

आयोजन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। इनमें राजेश साहनी, पंडित कृपाराम उपाध्याय, पंडित संजय शर्मा, पंडित विनोद शास्त्री, पंडित नारायण वैष्णव, पंडित आनंद परमार, पंडित राम शंकर तिवारी, पंडित प्रकाश गोड और प्रेमानंद महाराज को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here