[ad_1]
ताला तोड़ते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश।
बुरहानपुर के शाह बाजार नया मोहल्ला में चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात बदमाश ने घर से करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। सोमवार रात सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
.
घटना 8 मार्च की है। मकान मालिक राजरानी मेहता अपने परिवार के साथ वाराणसी दर्शन के लिए गई थीं। उनकी बेटी अश्विनी घर पर अकेली थी। 7 मार्च की रात करीब 9 बजे वो सोने चली गई। अगली सुबह एक दोस्त ने फोन कर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है।

सीढ़ियों से घर में घुसते हुए बदमाश।
CCTV में लॉक तोड़ते नजर आया बदमाश मौके पर पहुंचने पर सीढ़ियों के पास का ताला टूटा मिला। लकड़ी की अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। घर में लगे सीसीटीवी में एक बदमाश लॉक तोड़ते हुए नजर आया। चोर ने दो डायमंड की अंगूठी, तीन सोने की अंगूठी, दो सोने की चेन, चार चांदी की अंगूठी और एक डायमंड का लॉकेट चुरा लिया।
3 लाख के सोने-चांदी के जेवरात ले कर हुआ फरार इसके अलावा एक चांदी की चेन, दो सोने के हार, पांच जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने-मोती का हार और 50-60 चांदी के सिक्के भी ले गया। शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार और कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने रिश्तेदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देखिए चोरी के बाद की कुछ तस्वीरें…

चोर ने अलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा ली।

पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए।

चोरी के बाद घर का बिखरा हुआ सामान।

वाराणसी गया था परिवार; ताला तोड़कर घर में घुसा चोर।
[ad_2]
Source link

