Home मध्यप्रदेश More than 500 people participated in the Bhandara amidst Sindhi bhajans and...

More than 500 people participated in the Bhandara amidst Sindhi bhajans and prayers | विक्रमादित्य महोत्सव का समापन: सिंधी भजनों और प्रार्थना के बीच 500 से अधिक लोगों ने लिया भंडारे में हिस्सा – Bhopal News

34
0

[ad_1]

भोपाल में 61 वर्षों से मनाई जा रही राजा वीर विक्रमादित्य जयंती का चार दिवसीय महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में विश्व शांति, मानव कल्याण और कारोबार में वृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।

.

भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कार्यक्रम में शिरकत की। उल्हासनगर से आए प्रसिद्ध सिंधी भक्ति गीत गायक मोहनलाल एंड पार्टी के भजनों पर उन्होंने जमकर नृत्य किया। विधायक ने राजा वीर विक्रमादित्य मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष किशोर तेजवानी ने उनका परंपरागत स्वागत किया।

कोटा से आए लख्मीचंद म्यूजिकल पार्टी ने भी सिंधी भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सोमवार सुबह 12 बजे तक चले भजन कार्यक्रम में सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी, हीरो हिंदू और सिंधी सेंट्रल पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के समापन पर स्व. प्रेमचंद तेजवानी सभागार में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें 500 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया। चैत्र मास में मनाई जाने वाली यह जयंती पिछले 60 वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here