[ad_1]
आधार सेवा केंद्र संचालक से 5000 की रिश्वत लेते हुए होमगार्ड हवलदार को सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय का है। यहां पर तैनात नगरसेना के हवलदार (अनुदेशक) सुरेंद्र राय ने आधार सेवा केंद्र संचालक मनीष तिवारी से रिश्वत की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम को EOW ने दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, कमीशन में मांग रहा था घूस
मनीष तिवारी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से की, जिसके बाद निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की निगरानी शुरू की और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
[ad_2]
Source link



