Home मध्यप्रदेश Fire at Garha Municipal Office | गढ़ा नगर निगम कार्यालय में आग:...

Fire at Garha Municipal Office | गढ़ा नगर निगम कार्यालय में आग: कम्प्यूटर-फर्नीचर समेत जरूरी दस्तावेज जले, 5 सदस्यीय जांच टीम गठित – Jabalpur News

13
0

[ad_1]

निगमायुक्त प्रीति यादव ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है।

गढ़ा स्थित नगर निगम जोन कार्यालय क्रमांक 1 में सोमवार रात लगी भीषण आग की जांच के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है।

.

जांच टीम में प्रभारी अपर आयुक्त (वित्त) विद्यानंद बाजपेयी को अध्यक्ष बनाया गया है। टीम में कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, गेहन सिंह मरावी, सहायक आयुक्त अंकिता बर्मन और प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी कुशाग्र ठाकुर शामिल हैं। टीम को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर 10 दमकल वाहन पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही निगमायुक्त समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए हैं। जांच टीम आग लगने के कारणों की पड़ताल करेगी। साथ ही जले दस्तावेजों की जानकारी और कुल नुकसान का आकलन कर निगमायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here