Home मध्यप्रदेश BJP leader filed rape case against BJP councilor | बीजेपी पार्षद पर...

BJP leader filed rape case against BJP councilor | बीजेपी पार्षद पर महिला नेता ने दर्ज कराया रेप केस: खुरई पुलिस ने बहाने से थाने बुलाया, भाग निकला; एनएसजी कमांडो रह चुका है – Bina News

39
0

[ad_1]

आरोपी बीजेपी पार्षद मनोज राय एनएसजी का रिटायर्ड कमांडो भी है।

बीना की खुरई नगरपालिका के गुरुनानक देव वार्ड के भाजपा पार्षद मनोज राय के खिलाफ भाजपा की महिला नेता ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोपी मनोज एनएसजी का रिटायर्ड कमांडो भी है।

.

शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के मुताबिक भाजपा की महिला पदाधिकारी ने शिकायत में बताया कि मनोज राय ने घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठाया। अपने साथ बाइपास ले गया और वहां दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला ने यह घटना मार्च 2024 की बताई है। उसका आरोप है कि मनोज ने डरा धमकाकर कई बार संबंध बनाए। महिला ने यह बात अपने पति को बताई। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बहाने से थाने बुलाया, भाग निकला आरोपी घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पार्षद मनोज राय को किसी बहाने से थाने बुलाया। पार्षद थाने आया, लेकिन उसे केस दर्ज होने की भनक लग गई। इसके बाद वह थाने से ही भाग गया। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। अब पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश में जुटी है।

मुझे बोला- भाभी अपनी गाड़ी से आपको छोड़ देता हूं पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में लिखाया है कि पार्टी के कारण मेरी कई लोगों से जान-पहचान है। कई लोगों के यहां आना-जाना, उठना-बैठना होता है। इस कारण पार्षद मनोज राय से भी परिचित थी। वह मुझे भाभी बोलता था। उसके साथ कई बार पार्टी के काम से कार्यालय आती-जाती रहती थी।

24 मार्च 2024 की बात है। मैं कार्यालय से घर आ रही थी, तभी कार्यालय में मनोज ने मुझे बोला कि भाभी अपनी गाड़ी से आपको छोड़ देता हूं। कार्यालय से मेरा घर करीब तीन किलोमीटर दूर है। मनोज भी मोहल्ले में घर के पीछे रहता है। इस कारण मैं उसके साथ चलने के लिए राजी हो गई।

उसने मुझे सफेद रंग की कार में बैठाया। वह बाइपास की तरफ लेकर जाने लगा। मैंने बोला कि इस तरफ से नहीं जाते हैं, अंदर की तरफ से चलो। उसने पठारी चौराहे पर सिंघई के बगीचा के सामने गाड़ी रोक दी। शाम के करीब 8 बजे होंगे।

आरोपी ने कहा था- तुम्हें और पति को पार्टी से निकलवा दूंगा मैंने बोला कि भैया यहां अकेले गाड़ी क्यों रोक दी। मुझे घर जल्दी लेकर चलो, तो मनोज राय ने नहीं सुनी। मेरे साथ गाड़ी में ही गलत काम किया। बोला- मैं किसी नहीं बताऊगां। तुमने भी किसी को बताया, तो तुम्हारे पति को पार्टी से निकलवा दूंगा। जान से खत्म कर बदनामी करवा दूंगा। इसके बाद धमकी देकर मेरे साथ कई बार गलत काम किया।

4 जनवरी 2025 को मेला महोत्सव के कार्यक्रम की बैठक थी। इसके लिए मनोज राय ने मुझे सागर चौराहे पर बुलाया था। शाम करीब 7.30 बजे मंदिर से आने के बाद मैं वहां पहुंची, तो फिर से मनोज ने मेरे साथ गलत काम किया। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। (थाने में लिखाई एफआईआर के मुताबिक)

ये खबर भी पढ़ें-

कांग्रेस नेता बोली-प्रदेश महासचिव ने रात बिताने की डिमांड की

महिला नेता ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने जनसुनवाई में शिकायत की है।

महिला नेता ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने जनसुनवाई में शिकायत की है।

ग्वालियर में कांग्रेस की महिला नेता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उसने आरोप लगाया कि प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की ओर से पार्षद के टिकट के लिए 10 लाख रुपए मांगे गए, साथ ही एक रात बिताने की शर्त रखी गई। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here