[ad_1]

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली में रविवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना आईटीबीपी गेट नंबर दो के पास की है।
.
हरप्रीत सरदार और गग्गू सरदार ऑटो में सवार होकर रेडी पर अंडे लेने रुके थे। इसी दौरान पास के होटल पर बैठे नंदू राठौर ने ऑटो आगे बढ़ाने को कहा। इस बात को लेकर पहले बहस हुई। फिर नंदू राठौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरप्रीत और गग्गू की पिटाई शुरू कर दी।
मारपीट की सूचना पर मनप्रीत कौर अपनी दो बेटियों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने झगड़ा रुकवाने की कोशिश की। लेकिन नंदू राठौर और उसके साथियों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं।
झगड़े में हरप्रीत सरदार के सिर में पत्थर लगा। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनप्रीत कौर ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनका पर्स और बेटी का मोबाइल भी छीन लिया। देहात थाना पुलिस ने हरप्रीत सरदार की शिकायत पर गणेशा राठौर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
[ad_2]
Source link



