Home मध्यप्रदेश Congress said- we will go door to door and give pamphlets to...

Congress said- we will go door to door and give pamphlets to people, you are a beggar | कांग्रेस बोली-घर-घर जाकर लोगों को पर्चे देंगे तुम भिखारी हो: मंत्री प्रहलाद पटेल से बीजेपी की दूरी, समर्थन में आया लोधी समाज – Madhya Pradesh News

39
0

[ad_1]

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पुतले जलाना हमारी वैचारिक लड़ाई के अनुकूल कतई नहीं है।

.

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के इस बयान को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन इस मामले पर सियासत अब भी गर्म है। कांग्रेस इस बयान को लेकर अब डोर टू डोर कैंपेन चलाने जा रही है। पार्टी घर-घर पर्चे बांटेगी, जिन पर लिखा होगा-तुम भिखारी हो।

दूसरी ओर, बीजेपी ने मंत्री के इस बयान से दूरी बना रखी है। वहीं, मंत्री जिस लोधी समाज से आते हैं उस समाज ने उनके समर्थन में मोर्चा संभाला है। समाज जिला स्तर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रहा है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जला रहा है।

इस बीच शनिवार को मंत्री पटेल ने पटवारी के पुतला दहन को वैचारिक लड़ाई के अनुकूल नहीं बताया है। मामले में बीजेपी का क्या कहना है, समाज का रुख और कांग्रेस की रणनीति जानिए, मंडे स्पेशल में…

पहले जानिए, मंत्री पटेल ने कब-कहां और क्या बयान दिया मध्यप्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार 1 मार्च को राजगढ़ जिले में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने विवादित टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। नेता आते हैं और उन्हें अर्जियों से भरी टोकरी थमा दी जाती है। मंच पर उन्हें माला पहनाई जाती है और उनके हाथों में एक पत्र दिया जाता है। ये अच्छी आदत नहीं है। मांगने के बजाय देने की मानसिकता विकसित करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, इससे जीवन खुशहाल होगा और एक सुसंस्कृत समाज के निर्माण में मदद मिलेगी। भिखारियों की यह फौज समाज को मजबूत नहीं बना रही है। यह इसे कमजोर बना रही है।’

विवाद के बाद मंत्री पटेल की सोशल मीडिया X पर 4 पोस्ट 3 मार्च- सुठालिया जिला राजगढ़ के गरिमापूर्ण कार्यक्रम को विवादास्पद बनाने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष @jitupatwari को मेरी पार्टी एवं नेतृत्व से माफी मांगनी चाहिए। @BJP4MP@BJP4India

4 मार्च- ‘मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही है। उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, ये मेरी निष्ठा का अतीत है। वह आज भी है, लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी।’ ये पोस्ट रात 8:14 मिनट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर पोस्ट की गई। हालांकि, उसे प्रहलाद पटेल ने डिलीट कर दिया। रात 9:36 बजे X पर दूसरी पोस्ट की, इस बार नड्डा को टैग नहीं किया।

8 मार्च- सोशल मीडिया पर स्वजातीय बंधुओं, शुभचिंतकों और सहयोगियों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष @jitupatwariजी के पुतले दहन के चित्र देख रहा हूं। मेरी विनम्र प्रार्थना है कि यह कार्य हमारी वैचारिक लड़ाई के अनुकूल कतई नहीं है। नकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा नष्ट न करें। जय लोध्रेश्वर, जय मध्यप्रदेश।

10 मार्च को कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क तक ले जाने की तैयारी में है। 6 और 8 मार्च को अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन हुआ। अब 10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल रैली होगी। इसके बाद 11 से 15 मार्च तक भाजपा के सभी मंत्रियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

कांग्रेस जबरन मामले को तूल दे रही, समाज में आक्रोश अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा लोधी का कहना है कि प्रहलाद पटेल एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वो समाज का मंच था। उन्होंने अपने मन की बात पूरे समाज के सामने रखी। जो भी कहा, वो सिर्फ हमारे समाज के लोगों को कहा। आपत्ति होनी चाहिए थी तो समाज के लोगों को होनी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसका राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है। इससे समाज में बहुत नाराजगी है। पूरे प्रदेश में उनका पुतला दहन किया है। साथ ही राज्यपाल के नाम हर जिले में कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

क्या स्वावलंबी समाज बनाना गलत है राहुल वर्मा का कहना है कि प्रहलाद पटेल ने अपने मन की बात रखी। वो समाज को स्वावलंबी बनाना चाहते थे। क्या ऐसा करना गलत है? उन्होंने चाहा था कि लोधी समाज देने वाला समाज बने, न कि लेने वाला। जनता के प्रति कभी भी उनके ऐसे भाव नहीं रहे हैं, जैसा बताया जा रहा है।

उन्होंने कभी भी जनता को ऐसा नहीं कहा है। वो नर्मदा परिक्रमावासी रहे हैं। उन्होंने भिक्षा लेकर दिन गुजारे हैं। वो बहुत ही सिद्धांतवादी नेता हैं। समाज में बहुत रोष है कि जीतू पटवारी ने गलत तरीके से इसे मोड़ने का प्रयास किया। किसी ने भी हमसे नहीं कहा है कि विरोध प्रदर्शन करना है। वो हमारे समाज से हैं। कोई राजनीतिक दल उनका साथ नहीं दे रहा है तो कोई राजनीतिक दल इसे उछाल रहा है।

पटवारी पर केस दर्ज करने की मांग लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने कहा कि जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज हो और वे माफी मांगें। जीतू पटवारी को तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। वो बीजेपी का मंच नहीं था। समाज का मंच था।

कांग्रेस लोधा-लोधी समाज के विरोध पर ध्यान दे बीजेपी के ज्यादातर नेता मंत्री प्रहलाद के बयान से पार्टी को अलग रहने को कह रहे हैं। साथ ही उनके समर्थन में भी ज्यादा बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं। हालांकि, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेसी अपनी साख बचाने के लिए ऐसे विषय उठा रहे हैं। सबसे पहले तो कांग्रेसी लोधा-लोधी समाज के उस विरोध प्रदर्शन पर ध्यान दें, जिसके कारण उनके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जल रहा है।

रही बात मंत्री के बयान की तो उन्होंने खुद ही स्पष्ट कर दिया है कि उनके बयान का आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपने समाज के बीच अपने मन के भाव रखे थे। इस मुद्दे को कांग्रेस में कौन उठा रहा है, वो जीतू पटवारी जो महिलाओं में रस ढूंढते हैं। जो खुद ही पार्टी गई तेल लेने जैसा बयान देते हैं। वो कमलनाथ जो खुद सिख दंगों में घिरे हुए हैं। वो उमंग सिंघार जो स्वयं अपनी पत्नी द्वारा किसी दूसरी महिला को मारने की साजिश के आरोपों से घिरे हुए हैं।

मंत्री पटेल माफी मांगें या पार्टी उन्हें निकाले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि लोधी समाज का स्टैंड राजनीतिक है। मंत्री ने खुद ये स्वीकार किया है कि सबसे पहले उन्होंने लोधी समाज को ही भिखारी कहा है। ये तो और भी आपत्तिजनक बात है। अगर हम अपने भाई-बंधुओं को इस भाषा में संबोधित करेंगे तो क्या ये उचित है?

बीजेपी खामोश क्यों है? इस पर अपना पक्ष क्यों नहीं रखती? वो पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता नहीं हैं। मंत्री हैं। बीजेपी इस पर इसलिए चुप है, क्योंकि वो मानती है कि लोग भिखारी हैं। आवेदन कौन देता है। जो गरीब है, त्रस्त है, जो दलित है। पिछड़ा है, वंचित है।

भ्रष्टाचार से पीड़ित आदमी आपको आवेदन देता है कि हुजूर हमारे साथ न्याय करवाइए। तो क्या वो भिखारी है? ये सामंतशाही से भी ज्यादा घृणित काम है। जिस जनता ने आपको महान बनाया है, उससे माफी मांगो। कांग्रेस तो मंत्री पटेल से माफी मंगवाएगी।

ये खबरें भी पढे़ं…

एमपी में मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान के खिलाफ प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदेशभर के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में नेहरू नगर और चंचल चौराहे पर मंत्री पटेल के पुतले जलाए गए। इंदौर में पुतले की अर्थी निकाली गई। इसके बाद जब इसे जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने पुतला छीन लिया। पढे़ं पूरी खबर…

प्रहलाद पटेल बोले- मैं परिक्रमावासी हूं, मैंने खुद भिक्षा मांगी

बयान पर विवाद को लेकर दैनिक भास्कर ने मंत्री प्रहलाद पटेल से बात की।

बयान पर विवाद को लेकर दैनिक भास्कर ने मंत्री प्रहलाद पटेल से बात की।

मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल अपने ‘भीख मांगने’ वाले बयान पर अब भी कायम हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं, जिसके लिए माफी मांगना पड़े। मैंने तो जनता के स्वाभिमान की बात कही थी।’ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘विरोध करना है तो प्रहलाद पटेल का करो लेकिन मेरी पार्टी को, मेरे नेताओं को क्यों गाली दे रहे हो।’ पढ़ें पूरी बातचीत…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here