Home मध्यप्रदेश Cart pulling program symbolizing the friendship of Sant Khanderao and Peer Fakruddin...

Cart pulling program symbolizing the friendship of Sant Khanderao and Peer Fakruddin | संत खांडेराव-पीर फकरुद्दीन की मित्रता का प्रतीक गाड़ी खिंचाई कार्यक्रम: अंजड में 14 मार्च को बड़वा संतोष धनगर खींचेंगे 7 गाड़ियां, महिलाओं ने लगाई हल्दी – Barwani News

14
0

[ad_1]

बड़वानी जिले के अंजड नगर में संत खांडेराव और पीर फकरुद्दीन की मित्रता का प्रतीक गाड़ी खिंचाई कार्यक्रम 14 मार्च को आयोजित होगा। यह कार्यक्रम होली के दूसरे दिन धुलेंडी पर बस स्टैंड पर होगा।

.

बड़वा संतोष धनगर 7 गाड़ी को 200 मीटर तक खींचेंगे। आज सोमवार दोपहर को महिलाओं ने लोकगीतों के साथ बड़वा संतोष धनगर को हल्दी का उबटन लगाया। संतोष धनगर ने बताया कि वह पहले भी कई सालों से अंजड में गाड़ी खींच रहे हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बड़वा धनगर ने सोमवार सुबह नर्मदा स्नान किया। इसके बाद उन्होंने अंजड नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया।

गाड़ी को फूलों से सजाया गया है।

गाड़ी को फूलों से सजाया गया है।

गाड़ी खिंचाई के दिन सुबह से भैरवनाथ की महापूजा होगी। समिति के लोग बड़वे को कंधे पर बैठाकर हनुमान मंदिर ले जाएंगे। भोगली किनारे मकड़ी को घुमाने के बाद जयघोष के साथ बस स्टैंड पहुंचेंगे। गौधुली बेला में गाड़ियां खींची जाएंगी।

महिलाओं ने गाड़ी की पूजा की।

महिलाओं ने गाड़ी की पूजा की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here