Home देश/विदेश Bihar Politics: बाप का राज है…आखिर किसकी बात पर आपे से बाहर...

Bihar Politics: बाप का राज है…आखिर किसकी बात पर आपे से बाहर हो गए तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश पर क्या बोले?

15
0

[ad_1]

Last Updated:

Bihar Politics News: बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने होली पर मुसलमानों को नसीहत देते हुए एक विवादित बयान दिया, जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सीएम नीतीश कुमार को भी चु…और पढ़ें

बाप का राज है...आखिर किस नेता की बात पर आपे से बाहर हो गए तेजस्वी यादव?

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

पटना. राजनीति में विवादित बयानों और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल लगातार हो रहा है. इस कड़ी में बिहार में भी दो घटनाक्रम सोमवार को हुए. पहले भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने होली पर मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया, तो इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ ऐसा कह दिया जो भाषा किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखने वाले नेता के मुख कोई नहीं सुनना चाहता. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जिस तरह से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बयान दिया कि होली में मुसलमान बाहर न निकले, यहां बचौल के बाप का राज नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष यही नहीं रुके उन्होंने आगे सीएम नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया. तेजस्वी यादव ने कहा, सीएम नीतीश कुमार को हिम्मत है बछौल को बुलाकर डांटे? राजद नेता ने कहा, देश जाए भाड़ में, नीतीश जी को सिर्फ कुर्सी प्यारी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बिहार है, यहां एक मुसलमान भाई की रक्षा पांच-पांच हिंदू भाई करेंगे. सत्ता रहे या नहीं, हम लोग बीजेपी के एजेंडा को कामयाब नहीं होने देंगे. समाज में गंदगी फैलाना चाह रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, हिम्मत दिखाइए और बचौल से माफी मंगवाइए. महिला विधायकों को आप डांट देते हैं. बीजेपी के इस विधायक पर बोलकर दिखाइए, चुप्पी तोड़िये. सीएम कुर्सी बचाने में लगे हैं, अचेत अवस्था में हैं. सीएएम. तेजस्वी ने कहा, सबक सिखाया जाएगा भूलें नहीं. सत्ता में रहें या ना रहें, जो भाईचारा भंग करेगा, संविधान के खिलाफ जाएगा उसको सबक सिखाएंगे. इस तरह से लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और हिरासत में लिया जाना चाहिए.

बता दें कि बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने  होली में रंग गुलाल और अबीर की बिक्री मुस्लिम समुदाय के लोगों को नहीं करने की नसीहत दी थी. बचौल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि होली में रंग-गुलाल और अबीर के बिक्री मुस्लिम समुदाय के लोग ना करें.रंग-गुलाल लगवाने से मुसलमानों को परहेज होता है, तो बिक्री क्यों करते हैं? होली जुम्मे (शुक्रवार) के दिन है, हिंदुओं को होली मनाने दें, अगर रंग से आपत्ति है तो उसे दिन घर से ना निकलें. वैसे भी साल में 52 जुम्मा(शुक्रवार) होता है. एक दिन नहीं ही निकलें और बड़ा दिल दिखाएं.

बचौल पर बिगड़ी जेडीयू और आरजेडी
हालांकि, उनके इस बयान पर उनकी ही सहयोगी पार्टी एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी जेडीयू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि उनके व्यक्तिगत बयान से हम लोग सहमति नहीं रखते. सबको, सब तरह की दुकान चलाने का अधिकार है. बिहार में बिहार मॉडल चलता है, अब तो देश में भी बिहार मॉडल चलता है. सभी धर्म मजहब के लोग आपस में भाई हैं. वहीं हरिभषण ठाकुर के बयान पर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि यह लोग समाज में वैमनस्यता फैलते हैं, उनके बयान के झांसे में कोई अब आने वाला नहीं है.

homebihar

बाप का राज है…आखिर किस नेता की बात पर आपे से बाहर हो गए तेजस्वी यादव?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here