Home अजब गजब होली के रंग बालों को करते हैं बुरी तरह से डैमेज, जानें...

होली के रंग बालों को करते हैं बुरी तरह से डैमेज, जानें अपने बालों को केमिकल वाले रंगों से कैसे करें प्रोटेक्ट?

33
0

[ad_1]

होली में रंगे बालों की सुरक्षा कैसे क
Image Source : SOCIAL
होली में रंगे बालों की सुरक्षा कैसे क

रंगों और खुशियों का त्योहार होली में बस अब कुछ ही बचें हैं। ऐसे में लोगों के घरों में इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती है क्योंकि उन्हें रंगों से खलने के साथ-साथ अपने त्वचा और बालों का भी ख्याल रखना होता है। होली पर मिलने वाला रंग हानिकारक केमिकल से बना होता है जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसका ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में यदि आपको रंग खेलना पसंद है लेकिन बालों के खराब होने के डर से इससे दूर भागती हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स जिसकी मदद से आप अपने बालों को बचा सकेंगे। जानिए कैसे रखें बालों का ख्याल।

होली में ऐसे करें बालों की केयर:

  • बालों पर लगाएं एलोवेरा या नारियल तेल: होली खेलने से पहले अपनी बालों पर एलोवेरा या नारियल तेल अच्छी तरह से लगा लें। ये बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है जिससे आपके बाल न केवल रंगों से होने वाले नुकसान से बच जाते हैं बल्कि धूप और धूल से भी उनका बचाव होता है। होली खेलने जाने से पहले बाल खोलकर ना जाएं। अपने बालों को जूड़ा बना लें या फिर चोटी बनाकर रखें।

  • घुंघराले बालों के लिए: घुंघराले बालों की अपनी एक अलग खासियत होती है। इसमें प्राकृतिक रूप से चमक भी कम होती है क्योंकि, घुंघराले बालों के क्यूटिकल्स ज्यादा खुले होते हैं जिसकी वजह से यह आसानी से टूटने लगते हैं। साथ ही ये जल्दी उलझ भी जाते हैं। ऐसे में होली खेलने जाने से पहले बालों को धोकर नारियल तेल लगा लें। इससे बालों में एक अच्छी चमक आ जाती है साथ ही बाल चिपचिपे भी नहीं होंगे। 

  • कलर बालों के लिए: यदि आपके बाल कलर किए हुए हैं तो ऐसे में बालों पर गुनगुना नारियल तेल लगाना न भूलें क्योंकि कलर किए गए बालों पर पहले से ही  केमिकल की वजह से नुकसान हो जाता है। इसलिए होली खेलने जाने से पहले आप बालों की जड़ों में नारियल तेल लगाएं। इससे बाल सुरक्षित रहेंगे साथ ही उनका रंग उड़ने से भी बच जायेगा। 

 

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here