Home मध्यप्रदेश Betul police action before festivals | त्योहारों से पहले बैतूल पुलिस की...

Betul police action before festivals | त्योहारों से पहले बैतूल पुलिस की कार्रवाई: एक रात में 81 वारंटी पकड़े; तीन महीने में 1 हजार 676 वारंट तामील – Betul News

12
0

[ad_1]

‘असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की कार्रवाई जारी रहेगी’

बैतूल पुलिस ने होली त्योहार को देखते हुए शनिवार रात कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान 81 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 29 स्थायी वारंट और 52 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।

.

एसपी निश्चल झारिया के निर्देशन और एएसपी कमला जोशी के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई की। पुलिस ने जनवरी 2025 से अब तक कुल 1 हजार 676 वारंट तामील किए हैं, जिनमें 120 स्थायी और 1 हजार 556 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।

बैतूल पुलिस ने 81 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बैतूल पुलिस ने 81 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सालों से फरार चल रहे थे आरोपी गिरफ्तार आरोपी गौवंश अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ, चोरी, वन अधिनियम, आबकारी, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वांछित थे। इनमें से कई आरोपी सालों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इस दौरान जिले के गुंडों, निगरानी बदमाशों और जिला बदर अपराधियों की भी चेकिंग की।

‘आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें’ बैतूल पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों में 29 स्थायी वारंट और 52 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में 29 स्थायी वारंट और 52 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here