Home मध्यप्रदेश Annual function ‘Nutan Bhavya’ at Sarojini Naidu College | सरोजिनी नायडू महाविद्यालय...

Annual function ‘Nutan Bhavya’ at Sarojini Naidu College | सरोजिनी नायडू महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘नूतन भव्या’: वार्षिक पत्रिका ‘वाणी’ को मिला आईएसबीएन, महिला सशक्तिकरण पर ‘वामिका’ भी हुई लॉन्च – Bhopal News

34
0

[ad_1]

भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव “नूतन भव्या” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम छात्राओं की रचनात्मकता, उत्साह और उपलब्धियों का साक्षी बना। उत्सव के दौरान महाविद्या

.

जनजातीय शोध संस्थान और सुविधा केंद्र का शुभारंभ

महाविद्यालय की प्राचार्या डा. दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्थापित जनजातीय शोध संस्थान एवं सुविधा केंद्र का शुभारंभ मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार के करकमलों द्वारा किया गया। यह संस्थान आदिवासी समाज के अध्ययन और उनकी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, छात्राओं के लिए विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं को समर्पित सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन किया गया।

पत्रिकाओं एवं ऑनलाइन वोकेशनल स्टडी का शुभारंभ

इस अवसर पर “वाणी” और “वामिका” पत्रिकाओं का विमोचन किया गया। ‘वाणी’ पत्रिका छात्राओं की साहित्यिक और रचनात्मक प्रतिभा को प्रस्तुत करती है, जबकि महिला दिवस के अवसर पर प्रकाशित “वामिका” पत्रिका महिलाओं की आवाज को सशक्त बनाने और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों को साझा करने का मंच प्रदान करती है।

इस वर्ष से “वाणी” पत्रिका आईएसबीएन नंबर के साथ प्रकाशित हुई है, जो महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रमाण है। पत्रिका के संपादन का दायित्व डा. कीर्ति शर्मा, डा. मनीषा शर्मा, डा. सोनल चौधरी और डा. राजकुमारी सुधीर ने संभाला।

इसके साथ ही, महाविद्यालय में ऑनलाइन वोकेशनल स्टडी का भी शुभारंभ किया गया, जिससे छात्राओं को विभिन्न व्यवसायिक कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। आयोजन में जनभागीदारी अध्यक्ष डा. भारती कुंभारे, अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया, महाविद्यालय के शिक्षकगण और छात्राएँ उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथियों ने महाविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here