Home मध्यप्रदेश A moving truck caught fire in Kurai Valley of Seoni | सिवनी...

A moving truck caught fire in Kurai Valley of Seoni | सिवनी के कुरई घाटी में चलते ट्रक में लगी आग: ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, नागपुर से सिवनी जा रहा था वाहन – Seoni News

29
0

[ad_1]

सिवनी जिले के कुरई घाटी के पास शनिवार रात करीब 11 बजे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। नागपुर से सिवनी की ओर जा रहे ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी रोका और कूदकर अपनी जान बचाई।

.

पूरी तरह जलकर खाक हुआ ट्रक

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुरई पुलिस और NHAI के अधिकारियों को दी। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, आधे घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

नागपुर से सिवनी लौट रहे धरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि ट्रक में तेज लपटें उठ रही थीं। घटना के समय मौके पर पुलिसकर्मी और राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर वहां नहीं मिले।

ट्रक के जलने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। पुलिस कर्मियों और नेशनल हाइवे के कर्मचारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रक में लदे सामान और उसके गंतव्य के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here