Home मध्यप्रदेश 11 people injured in car-auto collision in Sheopur | श्योपुर में कार-ऑटो...

11 people injured in car-auto collision in Sheopur | श्योपुर में कार-ऑटो की टक्कर में 11 लोग घायल: इसमें 6 बच्चे भी; मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, कार चालक फरार – Sheopur News

37
0

[ad_1]

श्योपुर में रविवार शाम 5 बजे कराहल नेशनल हाईवे-552 पर हादसा हो गया। ककरधा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 11 लोग घायल हो गए।

.

घायलों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। सभी श्रद्धालु कराहल घाटी स्थित ठाकुर जी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

ये हुए घायल

घायलों में ऑटो चालक शेरखान (बालापुरा निवासी) के अलावा श्योपुर के वार्ड 17 के गुड्डू आदिवासी, अन्ना आदिवासी (25), रितिक, प्रीति आदिवासी, भारती (18), देव आदिवासी, रानी आदिवासी (19), करीना (20), सुविधा आदिवासी और ग्यारसी शामिल हैं।

सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here