Home देश/विदेश शराब खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब देर रात भी खुली रहेंगी...

शराब खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब देर रात भी खुली रहेंगी दुकानें! नए नियम जान लीजिए

33
0

[ad_1]

Last Updated:

Kerala Liquor sale: केरल में बावको ने नया नियम लागू किया है, जिससे रात 9 बजे के बाद भी शराब मिलेगी. दुकानें तब तक खुली रहेंगी जब तक कतार में खड़े सभी ग्राहकों को शराब न मिल जाए.

शराब खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब देर रात भी खुली रहेंगी दुकानें! नए नियम..

प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरुवनंतपुरम में शराब बिक्री को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. बावको (BEVCO) ने एक नया निर्देश जारी किया है, जिसके तहत अब रात 9 बजे के बाद भी शराब उपलब्ध होगी. हालांकि, यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए होगी जो निर्धारित समय से पहले कतार में खड़े होंगे. अभी तक बावको की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक ही खुलती थीं, लेकिन नए आदेश के तहत दुकानें तब तक खुली रहेंगी जब तक अंतिम ग्राहक को सेवा नहीं दी जाती.

आउटलेट प्रबंधकों को मिला नया आदेश
बावको ने इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए अपने सभी आउटलेट प्रबंधकों को सूचना दे दी है. आदेश के मुताबिक, यदि किसी दुकान के बाहर रात 9 बजे के बाद भी ग्राहक कतार में खड़े हैं, तो उन्हें शराब दी जाएगी. इस बदलाव का उद्देश्य उन ग्राहकों की समस्या को हल करना है, जो समय पर दुकान नहीं पहुंच पाने के कारण शराब नहीं खरीद पाते थे.

सभी बावको आउटलेट्स पर लागू होगा नया नियम
यह नया निर्देश पूरे केरल राज्य के बावको आउटलेट्स पर लागू होगा. खास बात यह है कि यह नियम सिर्फ नियमित शराब बिक्री केंद्रों पर ही नहीं, बल्कि प्रीमियम आउटलेट्स पर भी लागू होगा. हालांकि, शराब की दुकानें खोलने की समय सीमा को औपचारिक रूप से बढ़ाया नहीं गया है, बल्कि यह व्यवस्था सिर्फ कतार में लगे ग्राहकों के लिए लागू की गई है.

कर्मचारियों की मांग अभी भी अधूरी
श्रमिक संगठनों ने शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन फिलहाल बावको ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. इसके बावजूद, परिचालन समय में किया गया यह बदलाव ग्राहकों के लिए एक राहतभरा कदम माना जा रहा है. बावको के मुताबिक, यह कदम उन बढ़ती शिकायतों के कारण उठाया गया है, जिनमें कहा गया था कि कई ग्राहक शराब नहीं खरीद पाते क्योंकि समय सीमा समाप्त हो जाती है.

homenation

शराब खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब देर रात भी खुली रहेंगी दुकानें! नए नियम..

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here