Home मध्यप्रदेश Three smugglers caught with 16.58 grams of MD drugs | 16.58 ग्राम...

Three smugglers caught with 16.58 grams of MD drugs | 16.58 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ाए तीन तस्कर – Ujjain News

33
0

[ad_1]

.

क्राइम ब्रांच, साइबर सेल आैर जीवाजीगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 85 हजार 500 रुपए कीमत की 16.58 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स लेकर उसे बेचने की फिराक में है। गढ़कालिका माता मंदिर के पीछे कच्चे मार्ग पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के अनुसार तीन व्यक्ति दिखाई दिए, जो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मुकुल पिता राहुल मोखरीवाले निवासी ढाबारोड, यश पिता गोपाल परमार निवासी लोहार मोहल्ला डग जिला झालावाड़ आैर सागर पिता दुलीचंद भामी निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 16.58 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here