[ad_1]

हरदा शहर में रविवार को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरिया ने बताया कि 9 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केवी हरदा शहर उपकेंद्र
.
प्रभावित क्षेत्रों में सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी और राजधानी कॉलोनी शामिल हैं। इसके अलावा ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी और रौनक विहार में भी बिजली नहीं रहेगी। घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, खेड़ीपुरा और मानपुरा भी प्रभावित होंगे।
इमलीपुरा, बाहेती कॉलोनी, फाइल वार्ड और पीलियाखाल में भी बिजली कटौती होगी। कुलहरदा सिविल लाइन, खंडवा बायपास, सिविल लाइन, भवानी कुंज और कोर्ट परिसर में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
[ad_2]
Source link



