[ad_1]
Last Updated:
सत्ता की भूख ने इतिहास में कई शासकों को इतना निर्दयी बना दिया कि उन्होंने अपने ही परिवार का खून बहा दिया. इतिहास में औरंगजेब के अलावा भी कई क्रूर राजा रहे हैं.
औरंगजेब ने अपने भाइयों की हत्या कराई थी.
हाइलाइट्स
- औरंगजेब ने अपने भाइयों की हत्या करवाई थी
- तुर्की के सुल्तान मेहमत ने भी अपने भाइयों को मारा था
- सत्ता के लिए इतिहास में राजा अपने ही परिवार का खून बहाते रहे हैं
इतिहास गवाह है कि सत्ता का नशा जब सर चढ़कर बोलता है, तो खून के रिश्ते भी मायने नहीं रखते. दुनियाभर में कई ऐसे राजा हुए जिन्होंने तख्त के लिए अपने ही परिवार का खून बहा दिया. औरंगजेब का नाम तो इस मामले में सभी जानते हैं. उसने अपने भाई दारा शिकोह, शुजा और मुराद बख्श और उनके समर्थकों की हत्या करवा दी थी. राजनीतिक कारणों से औरंगजेब भले ही आज चर्चा में हो, लेकिन ऐसा करने वाला वह अकेला नहीं था. आइए जानते हैं कुछ ऐसे क्रूर शासकों के बारे में, जिन्होंने अपने ही खून के रिश्तों को खत्म कर दिया.
सुल्तान मेहमत तृतीय
तुर्की के सुल्तान महमत तृतीय ने सिंहासन पर बैठते ही अपने 19 भाइयों और दर्जनों भतीजों की हत्या करवा दी थी. सुल्तान मेहमत ने अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए ऐसा किया था. ऑटोमन साम्राज्य में अपने भाइयों की हत्या आम थी, ताकि ताज को कोई चुनौती न दे सके.
योंगल सम्राट
चीन के योंगल सम्राट (Zhu Di) ने सत्ता पाने के लिए अपने भतीजे जियानवेन सम्राट को जिंदा जला दिया. उन्होंने सिंहासन हड़पने के लिए भतीजे के समर्थकों को भी मौत के घाट उतार दिया. उनके शासनकाल में हजारों लोगों को यातनाएं देकर मारा गया.
काराकाला
रोम का सम्राट काराकाला (Caracalla) अपने पिता की मौत के बाद अपने भाई गेटा को सन् 211 को मारकर अकेले सम्राट बना. उसने सत्ता साझा करने से साफ इनकार कर दिया और गेटा को मरवा दिया. उसने अपने भाई के समर्थकों का भी कत्ल करवा दिया. इतना ही नहीं उसने गेटा का अस्तित्व मिटाने के लिए उसकी तस्वीरों को भी मिटाने की पूरी कोशिश की.
इवान चतुर्थ
16 नवंबर 1581 की रात को रूस के इवान चतुर्थ ने अपने ही बेटे और वारिस इवान इवानोविच को मार दिया था. हालांकि यह सत्ता की लड़ाई नहीं बल्कि गुस्सा था. दरअसल इवान चतुर्थ ने अपनी बहू पर हल्के कपड़े पहनने को लेकर हमला किया था. इससे गुस्सा होकर उनका बेटा भिड़ गया. राजा ने अपने राजदंड से उसके सिर पर इतना जोरदार हमला किया कि खून बहने से उसकी मौत हो गई. पेंटर इल्या रेपिन ने 19वीं सदी में एक पेंटिंग बनाई, जिसमें इवान चतुर्थ अपने मरते हुए बेटे को गोद में लेकर रो रहा है.
चंगेज खान
चंगेज खान का नाम दुनिया के सबसे क्रूर शासकों में आता है. उसने अपने दामाद को भी मरवा दिया था. क्योंकि उसने चंगेज खान के खिलाफ विद्रोह किया था. चंगेज खान ने न सिर्फ अपने दामाद को मारा बल्कि उसकी जनजाति को भी नष्ट कर दिया. दावा है कि अपने जीवनकाल में उसने लाखों लोगों को मारा था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 14:17 IST
[ad_2]
Source link

