Home अजब गजब दिल्‍ली में महिला समृद्धि योजना लागू, हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, जानें...

दिल्‍ली में महिला समृद्धि योजना लागू, हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, जानें किन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत?

14
0

[ad_1]

दिल्ली में लागू हुई महिला समृद्धि योजना
Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली में लागू हुई महिला समृद्धि योजना

दिल्‍ली की भाजपा सरकार ने आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए महिला समृद्धि योजना आज से लागू कर दी है। इसके तहत दिल्ली की लाखों महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की मदद दी जाएगी। कैबिनेट की ओर से महिला समृद्धि योजना को आज मंजूरी मिल चुकी है और ये योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत हर महीने दिल्‍ली की महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये भेजे जाएंगे। 

कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल डेवलप कर रही है, जहां महिलाएं इस योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगी।

     

  • इस योजना के लिए सभी भरे गए फॉर्म्स को एक अलग सॉफ्टवेयर द्वारा वेरीफाई किया जाएगा।
     
  •  इस योजना के लिए पात्र महिलाओं की पहचान करने के लिए विकसित किया जा रहा है।
     
  • सरकार ने पात्र लाभार्थियों की पहचान करने के लिए अलग-अलग विभागों से डेटा भी मांगा है। 

किन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत

  • आवदेन करने वालों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर की आवश्‍यकता पड़ सकती है।
     
  • पोर्टल पर अप्‍लीकेशन को आधार से लिंक कराया जा सकता है।
     
  • आवेदक को आवेदन करने से पहले कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
     
  • आवेदक के पास दिल्ली में एक सिंगल बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हो।
     
  • हालांकि अभी तक आधिकारिक अपडेट नहीं है कि योजना के रजिस्‍ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
     
  • 3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्र के एसडीएम या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र की कॉपी।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

  • यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी सालाना घरेलू इनकम 3 लाख रुपये से कम है और जो टैक्स नहीं भरती हैं। 
     
  •  जो सरकारी नौकरी नहीं करती हैं और उनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
     
  • इस योजना में उन महिलाओं को भी शामिल किया गया है, जिन्‍हें सरकार से कोई अन्य वित्तीय सहायता नहीं मिलती है।

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here