Home मध्यप्रदेश Special initiative on Women’s Day | महिला दिवस पर विशेष पहल: भोपाल...

Special initiative on Women’s Day | महिला दिवस पर विशेष पहल: भोपाल में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार और स्वास्थ्य की दी जानकारी – Bhopal News

13
0

[ad_1]

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकार मंच भोपाल ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरकार की पोषण पखवाड़ा मुहिम और इम्पैक्ट फॉर न्यूट्रीशन के तहत बाबा नगर आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 4, शाहपुर में आयोजित किया गया।

.

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की टोकरी वितरित की गई। प्रत्येक टोकरी में दाल, चावल, दलिया, घी, पंचमेवा, गुड़, सेब, आटा और मेवा लड्डू शामिल थे। डॉ. जसप्रीत कौर ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था में क्या खाना चाहिए, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें और व्यायाम व नींद का महत्व क्या है।

कार्यक्रम में मंच की जिला अध्यक्ष नीता मनवानी, पूजा मंगतानी, निशिका लालवानी, मदीहा रेशमवाला, ज्योति वसंता, भावना शर्मा, शिरीन कुरैशी और मेघना उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मन्नत वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजिता सभलोक और उनकी टीम का भी सहयोग रहा।

ग्रीन वाइब, ग्रीन लाइफ की भारवी कुबरे ने निःशुल्क पौधे वितरित किए। टीम के जिला उपाध्यक्ष वंदना सिंह, कानूनी सलाहकार योगरिचा वर्मा और डॉ. राजकुमारी का भी कार्यक्रम में योगदान रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here