[ad_1]
कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।
हरदा में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल और अस्पतालों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल समस्याओं की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करना होगा। इस कंट्रोल रूम में एक संपर्क अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के आदेश नल जल योजना के कार्य में देरी को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया। निर्माण एजेंसी भगवती इंटरप्राइजेस को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। साथ ही सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए कि वे समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कर पंचायत को हैंडओवर करें।

बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



