[ad_1]

लायंस इंटरनेशनल 3233 जी-1 की रीजन 8 ऐश्वर्य की रीजन कॉन्फ्रेंस का हाल ही में आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में रीजन चेयरपर्सन ने वर्षभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्मारिका ‘वीर’ का विमोचन भी किया गया। लायन हरीश उप्पल के सहयोग से एक
.
रीजन चेयरपर्सन लायन वीरेन्द्र गुप्ता और लायनेड प्रीति गुप्ता ने सभी क्लब्स का बैनर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वागत किया। तीनों जोन चेयरपर्सन – लायन संजय अग्रवाल, लायन ए.वी. श्रीवास्तव और लायन हेमंत डोसी के झोन के क्लब्स ने अपना बैनर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी और प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल मौजूद रहे। मुख्य वक्ता डॉ. माधवी पटेल और मुख्य अतिथि डॉ. कुलभूषण मित्तल का विशेष स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में लायन आत्माराम अग्रवाल, लायन गोपाल गोयल, लायन उमाशंकर अग्रवाल, लायन ललित लड्ढा, लायन मनीष अग्रवाल, लायन मुरली अरोड़ा और लायन जीतेन्द्र राठी का विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कुलभूषण मित्तल का परिचय लायन मनीष अग्रवाल ने दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. कुलभूषण मित्तल नेअपने उद्बोधन में कहा की लायंस क्लब द्वारा समाज की जरूरतों के मुताबिक सेवा के अभी और कई नये काम करने हैं। साथ ही लायन वीरेन्द्र गुप्ता एवं प्रीति गुप्ता को सफल रीजन कॉन्फ्रेंस आयोजित करने एवं स्मारिका प्रकाशित करने के लिए प्रशंसा की। उत्कर्ष सेवा के लिए लायन हरीश उप्पल को गेट वाइस एरिया के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । सेवा का महाकुंभ इसी तरह चलता रहे यह अभिलाषा का भाव रखते हुए लायन वीरेन्द्र गुप्ता को शुभकामनाएं दी गईं। चेअरर्पसन लायन वीरेन्द्र गुप्ता का सम्मान सभी झोन चेअरपर्सन एवं क्लब अध्यक्ष द्वारा किया गया। सम्मान कावाचन लायन संजय अग्रवाल ने किया ।
मुख्य वक्ता डॉ. माधवी पटेल का परिचय लायनेड संगीता उप्पल द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में योगेश्वर श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया तथा कृष्ण की हर लीला और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों से हमें वर्तमान जीवन में क्या शिक्षा लेना चाहिए इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । सभा में उपस्थित सभी ने रोचक तरीके से सुना एवं काफी पसंद किया गया। सेवा गतिविधि हेतु क्लब को अवार्ड्स दिए गए। जिसमें लायन ऑफ द रीजन लायन मुरली अरोड़ा, डायमंड ऑफ द रीजन लायन हरीश उप्पल को एवं हीरो ऑफ द रीजन लायन उमाशंकर अग्रवाल, लायन जीतेन्द्र राठी, लायन मनीष अग्रवाल, लायन आत्माराम अग्रवाल, लायन गोपाल गोयल, लायन नारायण प्रसाद गर्ग के साथ अन्य पदाधिकारियों तथा क्लब्स को उनके सेवाकार्यों हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया । कॉन्फ्रेंस में आयोजित बैनर प्रजेन्टेशन , स्केप बुक, फोटो डिस्प्ले के निर्णायकों लायन विनय झेलावत, लायन डॉ. पीयूष गांधी, लायन रमेश काबरा को भी सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन लायन डी.पी. श्रीवास्तव एवं लायन प्रमिला अग्रवाल ने किया। आभार प्रदर्शन लायन उमाशंकर अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन से हुई।
[ad_2]
Source link



