Home मध्यप्रदेश Jain society Indore organized an event at Modiji’s Nasiya | जैन समाज...

Jain society Indore organized an event at Modiji’s Nasiya | जैन समाज इंदौर का मोदीजी की नसिया में आयोजन: मुनि आदित्य सागरजी की मौजूदगी में 7 मार्च से भक्तामर महाविधान, विशेष पूजन और प्रवचन होंगे – Indore News

13
0

[ad_1]

इंदौर में श्रुत संवेगी मुनि आदित्य सागर जी महाराज के सान्निध्य में तीन दिवसीय भक्तामर महामंडल विधान महा आराधना का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बड़ा गणपति स्थित मोदीजी की नसिया पर 7 से 9 मार्च तक चलेगा।

.

सकल दिगंबर जैन समाज और समर्पण समूह की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह अभिषेक, शांति धारा और रिद्धि मंत्र सहित विभिन्न शास्त्रोक्त अनुष्ठान होंगे। मुनिश्री के प्रवचन भी होंगे। गुरु भक्त परिवार के चिराग जैन और अतिशय जैन ने बताया कि तीनों दिन के लिए सौधर्म इंद्र, कुबेर और यज्ञ नायक का अलग-अलग चयन किया गया है। कार्यक्रम में भक्तामर की महिमा और आराधना के साथ गुरू और युवा शिष्यों का समागम भी होगा।

कार्यक्रम का समय इस प्रकार निर्धारित किया गया है-

सुबह 7:15 से 8:00 बजे – नित्य नियम पूजन अभिषेक शांतिधारा

सुबह 8:00 बजे – पात्र शुद्धि

सुबह 8:30 बजे – पूजन विधान शुभारंभ

सुबह 10:30 बजे – प्रवचन

सुबह 11:15 बजे – विधान समापन

शाम 6:15 बजे – श्रुत समाधान

शाम 7:00 से 8:30 बजे – महाआरती

मुनि आदित्य सागरजी महाराज ने बताया कि यह विधान युवाओं को विशेष ऊर्जा और चेतना प्रदान करेगा। श्रुत प्रिय महाश्रमण मुनि अप्रमित सागर महाराज की वाणी से कार्यक्रम और भी विशेष हो जाएगा। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here