Home मध्यप्रदेश Brother-in-law killed his brother-in-law under influence of alcohol | शराब के नशे...

Brother-in-law killed his brother-in-law under influence of alcohol | शराब के नशे में जीजा ने की साले की हत्या: लोहे के पाइप से सिर और पीठ पर किया हमला; आरोपी फरार – Harda News

12
0

[ad_1]

पुलिस टीम रात से आरोपी की तलाश में जुटी है।

हरदा के सिराली थाना क्षेत्र के नहारजंगल में एक जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय पवन पुत्र चंपालाल काजले के रूप में हुई है।

.

बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे पवन और उसके जीजा कचरू कोरकू शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर कचरू ने लोहे के पाइप से पवन के सिर और पीठ पर हमला कर दिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुई मौत गंभीर रूप से घायल पवन को परिजन तुरंत सिराली अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से आरोपी फरार गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। सिराली थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस टीम रात से उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here