Home मध्यप्रदेश A car hit two bikes on the Vidisha-Sagar highway | विदिशा-सागर हाईवे...

A car hit two bikes on the Vidisha-Sagar highway | विदिशा-सागर हाईवे पर कार ने दो बाइक को मारी टक्कर: दो युवकों की मौके पर मौत, चार लोग गंभीर घायल; मेडिकल कॉलेज में भर्ती – Vidisha News

11
0

[ad_1]

विदिशा-सागर नेशनल हाईवे-146 पर अटारीखेजडा के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

.

पहली मोटरसाइकिल पर रघुवीर सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी रामदेवी और बेटे सुमित के साथ औलिजा से विदिशा मेला देखने जा रहे थे। दुर्घटना में 20 वर्षीय सुमित कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी मोटरसाइकिल पर इंदौर से सागर जा रहे एक ही परिवार के तीन युवक सवार थे। विकास अहिरवार, उनके बड़े भाई विशाल और मौसी के बेटे संदीप यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में संदीप की मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी

घटना के बाद 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों – रामदेवी, रघुवीर सिंह, विशाल और विकास को विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वर्तमान में सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here