Home देश/विदेश आखिर अमेरिका की हमास के साथ क्या हुई गुपचुप मीटिंग? कहीं गाजा...

आखिर अमेरिका की हमास के साथ क्या हुई गुपचुप मीटिंग? कहीं गाजा वाली तो बात तो नहींं

37
0

[ad_1]

Last Updated:

US-Hamas Secret Deal: अमेरिका की हाल की हमास के साथ गुपचुप मिटिंग ने पूरी दुनिया को चौका दिया. इस मिटिंग को लेकर कई बातें सामने आई हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हमास के साथ बंधकों की रिहाई पर बात हुई. मगर क्…और पढ़ें

अमेरिका की हमास के साथ क्या हुई गुपचुप मीटिंग? कहीं गाजा वाली तो बात तो नहींं

हमास के साथ गुपचुप मिटिंग में क्या हुई थी बात.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका-हमास बैठक में बंधकों की रिहाई पर चर्चा हुई.
  • अमेरिका ने हमास को बंधकों की रिहाई के लिए धमकी दी.
  • गाजा युद्ध विराम का पहला चरण बिना समझौते के समाप्त.

US-Hamas Secret Deal: फिलहाल तो गाजा के लोगों का रमजान शांति से गुजर रहा है. इजरायल की ओर से आग बरसाने वाली मिसाइलें थम गई हैं. अमेरिका ने नेतन्याहू को पाक महीने में ऐसा ना करने की सलाह दी है. मगर, अमेरिका और इजरायल की एक बात हमास और गाजा के लोगों की धुकधुकी बढ़ा रही होगी कि कहीं उनको उनके घर से ही विस्थापित न कर दिया जाए. वहीं, सीजफायर के बाद भी इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी नेतन्याहू की टेंशन बढ़ा रही है. इन सबके बीच हमास के नेताओं की अमेरिकियों के साथ दोहा में बैठक हुई. मगर, बैठक के कुछ ही समय बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का धमकी भरा संदेश आ चुका है. उन्होंने साफ लहजे में कहा है कि अगर हमास बंधकों को रिहा नहीं करता है तो समझ लो कि आप श्मशान हो.

अब बात आती है कि आखिर हमास के साथ सीक्रेट बैठक में क्या बात हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत एडम बोहलर ने हमास के साथ बैठक की. 1997 के बाद से पहली बार ये है कि अमेरिका ने हमास के साथ डायरेक्ट बैठक की है. अभी मीडिया चर्चों की बात करें तो हमास के साथ बैठक में इजरायली बंधकों को लेकर चर्चा की गई. अभी कई बंधक हमास के कब्जे में हैं. अमेरिकी प्रशासन की ओर से हमास पर दबाव दिया गया कि अगर शांति चाहिए, लंबे समय तक युद्ध विराम से बचना है तो बंधकों को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया तो समझो तु खत्म हो जाओगे. मगर पर्दे के पीछे बैठक का दूसरा पहलू भी हो सकता है, मगर क्या? ये जानना जरूरी है.

क्या विस्थापन वाले मुद्दे पर हुई
दरअसल, जब से हमास-इजरायल जंग का संधर्ष विराम हुआ है, अमेरिका और इजराइल फिलिस्तिनी लोगों को गाजा छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. अमेरिका लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि गाजा तो अब तबाह हो चुका है, यहां मलबा के अलावा कुछ नहीं बचा है. तो यहां के लोगों को किसी मुस्लिम देश में जाकर बस जाना चाहिए. उन्होंने जॉर्डन, सउदी और अन्य कई देशों के नाम सुझाए थे. तो क्या ये नहीं माना जा सकता है कि हमास के प्रतिनिधि अमेरिका से इस मुद्दे पर बात किए होंगे कि उनको विस्थापित करने पर जोर ना दिया जाए? जरूर. मगर हमास की ओर से आधिकारिक बयान आनी बाकी है.

अमेरिका-हमास क्या चर्चा हुई?
एक्सियोस की रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत मुख्य रूप से अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर केंद्रित थी, लेकिन सभी बंधकों को रिहा करने के लिए एक व्यापक चर्चा हुई. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकॉफ ने भी युद्ध विराम वार्ता के बारे में कतर के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए इस सप्ताह दोहा की यात्रा करने की योजना बनाई थी, लेकिन मंगलवार रात को उन्होंने यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि उन्होंने देखा कि हमास की ओर से कोई प्रगति नहीं हुई.

युद्ध विराम अधर में
गाजा युद्ध विराम का पहला चरण दूसरे चरण पर किसी समझौते या पहले चरण को आगे बढ़ाने के बिना समाप्त हो गया है. इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता रोक दी है. हमास ने युद्ध को समाप्त करने या सैनिकों को पूरी तरह से वापस बुलाने की किसी प्रतिबद्धता के बिना युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के इजरायल के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. हमास ने इजरायल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, मानवीय सहायता को रोकने के उसके फैसले को “सस्ता ब्लैकमेल” और “युद्ध अपराध” कहा है.

homeworld

अमेरिका की हमास के साथ क्या हुई गुपचुप मीटिंग? कहीं गाजा वाली तो बात तो नहींं

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here