Home मध्यप्रदेश ‘Night Walkathon’ is an effort to change the thinking of society |...

‘Night Walkathon’ is an effort to change the thinking of society | समाज की सोच बदलने का प्रयास है ‘नाइट वॉकथॉन’: स्वच्छ और सुरक्षित शहर के लिए 7 मार्च को एकजुट होंगी महिलाएं – Indore News

30
0

[ad_1]

समाज में तब तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आ सकता जब तक हर वर्ग साथ मिलकर नई सोच को नहीं अपनाता। समाज की सोच को नई दिशा देने का ही प्रयास है नाइट वुमन वॉकथॉन। यह वॉकथॉन नगर निगम इंदौर का एक स्पेशल इनिशिएटिव है, जो कि पावर्ड बाय दैनिक भास्कर है और इसे सपोर्

.

सुरक्षित शहर का संदेश

दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित नाइट वॉकथॉन संदेश देता है कि हमारे स्वच्छ और सुंदर शहर में महिलाएं रात में भी सुरक्षित हैं। महिलाओं की भागीदारी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बनती है।- मीनाक्षी पुराणिक, ब्यूटी एक्सपर्ट

स्वच्छ के साथ सेहतमंद बने शहर

अक्सर महिलाएं परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खुद का ध्यान रखना भूल जाती है। नाइट वॉकथॉन स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण के साथ स्वास्थ्य का भी सकारात्मक संदेश देगी। -​​​​​​​ एकता अरोरा, कलिनरी एक्सपर्ट

एकजुट होने पर ही बात बनेगी

वॉकथॉन जैसे आयोजन लोगों को घरों से निकलकर एक-दूसरे से मिलने और बात करने का मौका देते हैं। यह समाज को एक मंच पर जोड़ने का माध्यम हैं और जब समाज एकजुट होता है परिवर्तन तभी आता है।- ​​​​​​​डॉ. सोनाली नरगुंदे, एचओडी एसजेएमसी

समाज में बदलाव आएगा

जब हम लड़कों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाएंगे तभी समाज में परिवर्तन आएगा। नाइट वॉकथॉन समाज की सोच बदलने में मददगार होगी। सोच बदलेगी तो खुद ब खुद समाज बदलेगा।- डॉ. दिव्या गुप्ता, सदस्य राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग

जागरुकता के लिए जरूरी नाइट वॉकथॉन

यह संदेश देता है कि इंदौर न सिर्फ स्वच्छ, बल्कि सुरक्षित शहर भी है। महिलाओं की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज को जागरूक होना जरूरी है। महिलाओं की भागीदारी नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी।-डॉ. दीप्ति सिंह हाडा, सोशल वर्कर

रात में वॉक सेहत के लिए अच्छी

हर रात खाने के बाद हल्की वॉक करना सेहत के लिए अच्छा है। महिलाओं को इंदौर में रात के समय बाहर निकलने में दिक्कत नहीं। इसी बात का संदेश देने हो रही नाइट वॉकथॉन में शहर की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल होना चाहिए। ​​​​​​​- डॉ. सुिष्मता मुखर्जी, गायनेकोलॉजिस्ट

पंजीयन के लिए QR कोड और वाट्सएप नंबर

इच्छुक महिलाएं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए इस क्यूआर कोड को स्कैन करें या मोबाइल नंबर 7415134621 पर अपना नाम वाट्सएप (कॉल नहीं) कर वॉकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक प्राप्त कर सकती हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here