Home देश/विदेश अरविंद केजरीवाल विपश्‍यना के ल‍िए जहां गए उस सेंटर की फीस क‍ितनी?...

अरविंद केजरीवाल विपश्‍यना के ल‍िए जहां गए उस सेंटर की फीस क‍ितनी? कैसे करा सकते हैं रज‍िस्‍ट्रेशन, जानें A To Z सबकुछ-Arvind Kejriwal Vipassana Camp Dhamma Dhaja course schedule what charges and registration

13
0

[ad_1]

Last Updated:

आपके मन में भी ये सवाल आया होगा क‍ि अरविंद केजरीवाल ज‍िस विपश्‍यना सेंटर में ध्‍यान लगाने गए हैं, वह कहां पर है? वहां की फीस क‍ितनी है? वहां रज‍िस्‍ट्रेशन कैसे होता है? हम आपको सारे सवालों के जवाब देने जा रहे ह…और पढ़ें

केजरीवाल विपश्‍यना के ल‍िए जहां गए उसकी फीस क‍ितनी, कैसे करें रज‍िस्‍ट्रेशन?

अरविंद केजरीवाल पंजाब के होश‍ियारपुर के विपश्‍यना केंद्र में गए हैं.

हाइलाइट्स

  • केजरीवाल होशियारपुर स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिन की साधना कर रहे हैं.
  • पंजाब के इस केंद्र में विपश्यना का कोर्स मुफ्त है और रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होता है.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना जरूरी होता है.

अरविंद केजरीवाल विपश्‍यना यानी ‘ध्‍यान लगाने’ के ल‍िए पंजाब गए हैं. वह पंजाब के होशियारपुर स्थित आनंदगढ़ गांव में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 द‍िनों तक साधना करेंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं क‍ि केजरीवाल ज‍िस सेंटर में गए हैं, वहां की फीस क‍ितनी है? क्‍या कोई भी रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकता है? आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.

  • विपश्‍यना कोर्स क‍ितने द‍िन का होता है?

    पहली बात, अरविंद केजरीवाल कोई पहली बार क‍िसी व‍िपश्‍यना श‍िव‍िर में नहीं गए हैं. दिसंबर 2023 में भी वे होशियारपुर स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में गए थे. वहां 10 द‍िन बिताए थे. यह केंद्र होशियारपुर से लगभग 13 से 14 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर 10 द‍िन का कोर्स करवाया जाता है. अब तो आप समझ गए होंगे क‍ि केजरीवाल 10 द‍िन के ल‍िए क्‍यों जाते हैं, क्‍योंक‍ि विपश्‍यना का कोर्स ही 10 द‍िन का है.

  • कि‍तनी लगती है फीस?

    धम्म धजा विपश्यना केंद्र की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विपश्यना के ल‍िए कोई भी फीस नहीं ली जाती. वहां रहने का भी कोई खर्च नहीं होता. यहां सारी सेवा मुफ्त में मिलती है. सिर्फ आपको यहां जाना होता है. इसके अलावा कोई चार्ज नहीं लगता. हां, अगर कोई सेवा से खुश होकर दान करना चाहता है तो अपनी श्रद्धा से कुछ भी दे सकता है.

  • कैसे कर सकते हैं रज‍िस्‍ट्रेशन?

    धम्म धजा विपश्यना केंद्र में रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए आपको वेबसाइट पर एक ल‍िंक द‍िया गया है. जहां क्‍ल‍िक कर आप रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इसके ल‍िए आपको पूरी जानकारी देनी होगी. बाद में ईमेल के जर‍िये आपको बता द‍िया जाएगा.बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन इस लिंक के माध्‍यम से ही होगी. फोन पर आप बुकिंग नहीं करा सकते. रोज रात 12 बजे यह विंडो ओपन होता है, तभी बुकिंग शुरू होती है. सबसे खास बात, रज‍िस्‍ट्रेशन कराने के 2 हफ्ते में आपको बता दिया जाएगा क‍ि आपको आना है या नहीं.
  • क्‍या कोई डॉक्‍यूमेंट भी देना होगा?

    जो लोग भी विपश्यना करना चाहते हैं तो उन्‍हें कुछ डॉक्‍यूमेंट अपने साथ लाना होगा. आईडेंट‍िटी प्रूफ के लिए आप आधार, पासपोर्ट, डीएल, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दिखा सकते हैं. फोटोकॉपी हो तो भी चलेगा.आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो भी दिखाना होगा. इसमें नए, पुराने, मह‍िला-पुरुष की अलग-अलग ल‍िस्‍ट होती है. सेशन के ह‍िसाब से आपको मौका द‍िया जाता है. कई बार तो वेटिंग भी लंबी होती है.

  • अगला सेशन कब होगा?

    यह सेशन हर 10 दिन पर आयोजित क‍िया जाता है. अभी 5-15 मार्च का सेशन चल रहा है. इसके बाद 19-30 मार्च का सेशन होगा. फ‍िर 2-13 अप्रैल का सेशन होगा. फ‍िर 16 से 27 अप्रैल का सत्र होगा.इसमें ये भी लिखा है क‍ि पुराने साधकों, यानी जो लोग पहले जा चुके हैं, उन्‍हें भी मौका दिया जाएगा. इसके ल‍िए पहले साधना पद्धत‍ि के बारे में आपको पढ़ना होगा.

  • homeknowledge

    केजरीवाल विपश्‍यना के ल‍िए जहां गए उसकी फीस क‍ितनी, कैसे करें रज‍िस्‍ट्रेशन?

    [ad_2]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here