Home मध्यप्रदेश Wheat will be purchased at 24 centers in the district | जिले...

Wheat will be purchased at 24 centers in the district | जिले में 24 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीदी: 15 मार्च से 5 मई तक होगा गेहूं का उपार्जन; किसान जल्द बुक कर पाएंगे स्लॉट – Guna News

11
0

[ad_1]

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं 15 मार्च से 5 मई तक खरीदा जाएगा। इसके लिए पंजीयन चल रहे हैं। गेहूं खरीदने के लिए जिले में 24 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जल्द ही स्लॉट बुक होना भी शुरू हो जाएंगे।

.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि ग्वालियर संभाग अंतर्गत गुना जिले में 15 मार्च से 5 मई तक रहेगी। समर्थन मूल्य की दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल रहेगी। मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन को उपार्जन के लिए एजेंसी नियुक्त किया गया है।

ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित करने के लिए निर्देश जारी शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल ने प्राथमिक तौर पर 24 केन्द्र तय किए हैं। इन्हें ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे किसानों के स्‍लॉट बुक का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा।

जारी आदेशानुसार गुना विकासखण्‍ड के लिए गेहूं उपार्जन केन्‍द्र सेवा सहकारी समिति म्याना के लिए उपार्जन केन्द्र का स्थल गोदाम क्रमांक 19 बिलोनिया निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति नानाखेड़ी के लिए E4 SWC गोदाम नानाखेडी, सेवा सहकारी समिति करोंद के लिए समिति स्तर खेल परिसर बरखेडागिर्द उपार्जन केन्‍द्र स्‍थल निर्धारित किया गया है।

ये वेयरहाउस हुए निर्धारित बमोरी विकासखण्‍ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बमोरी के लिए सहज वेयरहाउस भौरा, सेवा सहकारी समिति परवाह के लिए आदिशक्ति वेयरहाउस भौरा, सेवा सहकारी समिति कॉलोनी के लिए स्टॉकअप वेयरहाउस ग्राम मुहाल कालोनी उपार्जन केन्‍द्र स्‍थल निर्धारित किया गया है।

आरोन विकासखंड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सालय के लिए समिति स्तर, सेवा सहकारी समिति सालय-2 के लिए गोपाल सिंह वेयरहाउस पनवाडी रोड ग्राम बरोद, विपणन सहकारी समिति आरोन के लिए मुस्कान वेयरहाउस ग्राम रामपुर, सेवा सहकारी समिति मूडराखुर्द के लिए प्रेमवेयर हाऊस ग्राम रामपुर, सेवा सहकारी समिति खामखेड़ा के लिए श्रीनाथ वेयर हाऊस खामखेड़ा, सेवा सहकारी समिति पनवाडीहाट के लिए मुस्‍कान वेयर हाऊस ग्राम रामपुर, सेवा सहकारी समिति खजूरी के लिए समिति स्‍तर तथा सेवा सहकारी समिति शहरोक के लिए सत्‍या वेयर हाऊस ग्राम गेहूंखेड़ी उपार्जन केन्‍द्र स्‍थल निर्धारित किये गए हैं।

राघौगढ़ विकासखण्‍ड अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था धरनावदा के लिए समिति स्‍तर, सेवा सहकारी समिति गावरी के लिए देवांशी वेयर हाऊस और सेवा सहकारी समिति संस्‍था रामनगर के लिए राम वेयर हाऊस ग्राम रामनगर उपार्जन केन्‍द्र स्‍थल निर्धारित किये गए हैं। मधुसूदनगढ अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या, बरोद के लिए SWCII2 गोदाम मधुसूदनगढ़ को चुना गया है।

वहीं सेवा सहकारी समिति उकावद के लिए देवकृपा वेयर हाऊस ग्राम लेंगनगर, सेवा सहकारी समिति नसीरपुर के लिए शिव लोज्सिटिक्‍स ग्राम नसीरपुर तथा सेवा सहकारी समिति डोंगरमोतीपुर के लिए गुलमोहर वेयर हाऊस गुना व्‍यावरा बायपास रोड़ उपार्जन केन्‍द्र स्‍थल निर्धारित किये गए हैं।

चांचौड़ा विकासखण्‍ड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पैंची के लिए समिति स्‍तर पैंची और मार्केटिंग बीनागंज के लिए समिति‍ स्‍तर/ मण्‍डी परिसर तथा कुंभराज अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कुंभराज के लिए SWP B1 शासकीय गोदाम उपार्जन केन्‍द्र स्‍थल निर्धारित किये गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here