Home मध्यप्रदेश Police vehicle overturned, all policemen including station in-charge safe | पुलिस वाहन...

Police vehicle overturned, all policemen including station in-charge safe | पुलिस वाहन पलटा, थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित: बाइक सवार बुजुर्ग को बचाने में डिवाइडर से टकराई गाड़ी – Neemuch News

38
0

[ad_1]

नीमच जिले के मनासा में ग्रामीण बैंक के सामने मंगलवार को एक पुलिस वाहन पलट गया। रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी और अन्य पुलिसकर्मी वाहन में सवार थे। वे रामपुरा से मनासा की ओर जा रहे थे।

.

इसी दौरान एक बुजुर्ग बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के कोशिश में पुलिस वाहन डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।

पुलिसकर्मियों को आईं मामूली चोट

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। मनासा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकाला गया। कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इससे सड़क पर जाम लग गया।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इससे सड़क पर जाम लग गया।

मनासा पुलिस ने स्थिति को संभाला और जाम को हटवाया। थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी ने बताया कि वे किसी काम से मनासा जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here