Home मध्यप्रदेश Holi was played with flowers in Shrinathji temple of Bhopal | भोपाल...

Holi was played with flowers in Shrinathji temple of Bhopal | भोपाल के श्रीनाथ जी मंदिर में फूलों से खेली होली: होली खेलत नंदलाल बिरज में…जैसे गीतों पर झूमे श्रद्धालु, 8 मार्च तक चलेगा उत्सव – Bhopal News

12
0

[ad_1]

भोपाल लखेरापुरा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में फाग उत्सव में सोमवार को बृजधाम की झलक देखने को मिली जब महिलाओं ने फाग गीतों की प्रस्तुति की और उनकी धुन पर नृत्य भी किया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों से होली भी खेली। फाग खेलन बरसाने आए

.

महोत्सव के दौरान प्रतिदिन संध्याकाल में फूल होली का आयोजन किया जाएगा। श्री जी मंदिर लखेरापुरा के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को प्रभु बगीचे में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।

बता दें कि बरसाने में 40 दिवसीय फाग महोत्सव की शुरुआत हो गई है। श्री यमुनाजी के श्रृंगार के बाद वैष्णव जनों ने गुलाब, गेंदा और बिजली के फूलों के साथ होली का आनंद लिया। भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फाग के रंग में रंग दिया।

उल्लेखनीय है कि फाग महोत्सव ब्रज की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां राधा-कृष्ण की लीलाओं का स्मरण करते हुए भक्तगण होली का त्योहार मनाते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर रंग-बिरंगे फूलों और भक्ति के रंग में सराबोर रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here