Home मध्यप्रदेश Demand for bypass in Bilali, villagers reached Collectorate | बिलाली में बायपास...

Demand for bypass in Bilali, villagers reached Collectorate | बिलाली में बायपास की मांग, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण: 150 परिवारों के मकान-दुकान बचाने सरकारी जमीन पर बायपास का प्रस्ताव – Khargone News

15
0

[ad_1]

खंडवा-खरगोन राष्ट्रीय राजमार्ग 347बी के चौड़ीकरण में बिलाली गांव के ग्रामीणों ने बायपास की मांग उठाई है। मंगलवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण में उनके मकान और दुकानें नहीं हटाई जाएं।

.

वर्तमान में हाईवे के विस्तार में भीकनगांव, बमनाला, सुरवा, साईखेड़ी, ललनी, टेमरना और घुघरीयाखेड़ी में बायपास प्रस्तावित हैं। लेकिन बिलाली में बायपास की योजना नहीं है। इसके कारण यहां के 150 परिवारों के मकान और दुकानें अधिगृहीत की जाएंगी।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सरकारी जमीन खाली पड़ी है। वहां से बायपास बनाया जा सकता है। इससे लोगों का विस्थापन नहीं होगा और सरकार को भी भारी मुआवजा नहीं देना पड़ेगा।

इस मामले में ग्रामीणों ने खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार से भी गुहार लगाई है। विधायक ने भू तल एवं परिवहन मंत्रालय को पत्र लिखकर बायपास निर्माण की अनुशंसा की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here