Home देश/विदेश Bihar Politics: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच विधानसभा में तीखी...

Bihar Politics: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच विधानसभा में तीखी नोकझोंक.

13
0

[ad_1]

Last Updated:

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई. नीतीश ने लालू को सीएम बनाने का दावा किया, तेजस्वी ने सरकार पर लोकतंत्र बर्बाद करने का आरोप लगाया.

'तोरे बाप को मैंने ही CM बनाया...' तेजस्वी यादव पर CM नीतीश कुमार का बड़ा हमला

सीएम नीतीश कुमार बार-बार क्यों तेजस्वी यादव को इस बात की याद दिलाते हैं?

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
  • नीतीश ने लालू को सीएम बनाने का दावा किया.
  • तेजस्वी ने सरकार पर लोकतंत्र बर्बाद करने का आरोप लगाया.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर विधानसभा में जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दोनों के बीच राज्य के बुनियादी ढांचे को लेकर बहस हो रही थी, जो ‘बाप’ तक पहुँच गयी. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोल रहे थे, इसी दौरान तेजस्वी यादव ने कुछ टिप्पणी कर दी. इससे नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने दावा कर दिया कि राजद सुप्रीमो लालू यादव को बिहार का सीएम उन्होंने ही बनाया था, लेकिन बाद में जब वह पिछड़ी जाति की राजनीति करने लगे तो वह 1994 में अलग हो गए.

नीतीश कुमार 1994 से 2005 तक के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल का जिक्र कर रहे थे. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें टोक दिया. नीतीश कुमार ने कहा, ‘पहले बिहार में क्या था? मैंने ही तुम्हारे पिता को सीएम बनाया था. तुम्हारी जाति के लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने उनका समर्थन किया.’ नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि उस समय बिहार की क्या स्थिति थी. शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. सड़कें नहीं थीं. मैं केंद्र में मंत्री था, लेकिन पैदल ही चलना पड़ता था. हर तरफ सामाजिक वैमनस्य फैला था.

नीतीश क्यों हुए तेजस्वी पर आग बबूला?
तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया तो 2005 के बाद बनी है. ऐसा कहा जा रहा है कि 2005 से पहले बिहार में कुछ भी नहीं था. विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. मौजूदा सरकार लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद कर रही है. यह सच है और यह किसी से छिपा नहीं है. विपक्ष के नेता के बोलने के दौरान मुख्यमंत्री तो छोड़िये, दोनों डिप्टी सीएम भी सदन में मौजूद नहीं हैं. सच सुनने का साहस होना चाहिए.

लालू यादव को लेकर बोल दी बड़ी बात
बता दें कि बिहार सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले साल के 2.79 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से 13.6 प्रतिशत ज़्यादा है. इसी बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस हो रही थी. गौरतलब है कि राज्य में चुनाव से पहले यह आखिरी बजट है. इस बजट के बहाने तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. उनकी राज्य के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी से भी नोकझोंक हुई.

कुल मिलाकर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलकर 90 के दशक की याद दिला दी. 1990 में जनता दल की जीत के बाद विधायक दल के नेता के चुनाव में लालू यादव ने बाजी मारकर मुख्यमंत्री पद हासिल किया था. लेकिन, इस जीत में नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दरअसल, राम सुंदर दास और लालू यादव के बीच मुकाबले में रघुनाथ झा मुख्यमंत्री पद के तीसरे दावेदार बन गए थे. इस त्रिकोणीय मुकाबले में झा को 27 वोट मिले थे, जिससे लालू यादव को जीत मिली. इसी वजह से लालू यादव, राम सुंदर दास से आगे निकल गए थे. कहा जाता है कि उस समय देवी लाल जैसे नेता भी नहीं चाहते थे कि लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें.

homebihar

‘तोरे बाप को मैंने ही CM बनाया…’ तेजस्वी यादव पर CM नीतीश कुमार का बड़ा हमला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here