Home देश/विदेश सर्बिया संसद में विपक्ष का हंगामा, स्मोग बम और अंडे फेंके गए

सर्बिया संसद में विपक्ष का हंगामा, स्मोग बम और अंडे फेंके गए

33
0

[ad_1]

Last Updated:

सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने स्मोग बम और आंसू गैस के गोले फेंके, जिससे काला और गुलाबी धुआं फैल गया. इस घटना में दो सांसद घायल हुए. सरकार की नीतियों का विरोध जारी है.

सर्बिया की संसद में धुआं धुआं.... सांसदों ने एक दूसरे पर फेंके अंडे

सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने कुछ यूं मचाया संग्राम.

हाइलाइट्स

  • सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने स्मोक बम और आंसू गैस फेंके.
  • इस घटना में दो सांसद घायल हुए, एक की हालत गंभीर.
  • सरकार की नीतियों के विरोध में संसद में हंगामा हुआ.

सर्बिया की संसद में मंगलवार को गजब ही नजारा दिखा. विपक्षी सांसद स्‍मोग बम लेकर आए और संसद के अंदर धुआं धुआं कर द‍िया. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, सांसदों ने एक दूसरे पर अंडे भी फेंके. विपक्षी सांसद सरकार की नीत‍ियों का विरोध कर रहे थे. यह घटना लाइव प्रसारण में भी दिखाई गई.

चार महीने पहले ट्रेन स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से सर्बिया में सरकार के ख‍िलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसने सर्बियाई सरकार के लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा पैदा कर दिया है.

संसद में फैला काला और गुलाबी धुआं
संसद सत्र के दौरान जब सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी (SNS) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने एजेंडा को मंजूरी दी, तो कुछ विपक्षी नेता अपनी सीटों से उठकर संसदीय अध्यक्ष की ओर भागे और सुरक्षा गार्डों से बहस करते नजर आए. अन्य सांसदों ने स्‍मोग बम और आंसू गैस के गोले फेंके. इससे इमारत के अंदर काला और गुलाबी धुआं फैल गया.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here