Home मध्यप्रदेश There Was A Delay In The Wife Coming Home, Husband Hanged Himself...

There Was A Delay In The Wife Coming Home, Husband Hanged Himself In The House – Madhya Pradesh News

16
0

[ad_1]

There was a delay in the wife coming home, husband hanged himself in the house

युवक ने की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड 15 में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि विजय बहेलिया 48 वर्ष की पत्नी मायके गई थी, वह अपने बच्चों के साथ घर में था। शाम तक पत्नी को घर पहुंचना था, लेकिन वह किन्हीं कराणों से नहीं आई। शाम को विजय फोन से पत्नी बातचीत कर घर नहीं पहुंचने का कारण पूछा तो पत्नी सुबह आने की बात कही।

Trending Videos

इसी बात से नाराज होकर वह देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, सुबह जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला, बच्चों ने खिड़की से देखा तो फांसी के फंदे शव लटक रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पति-पत्नी का फोन पर शायद कुछ विवाद हुआ होगा, पत्नी मायके में थी। उसे शाम तक घर लौटना था, लेकिन वह समय पर वापस नहीं लौटी, जिससे पति अपने कमरे में जाकर सो गया और बच्चे दूसरे कमरे में थे। सुबह दरवाजा न खुलने पर बच्चों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो विजय फांसी के फंदे में लटका हुआ था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here