Home मध्यप्रदेश Teacher couple was crushed by a speeding truck, even in critical condition...

Teacher couple was crushed by a speeding truck, even in critical condition wife kept asking- are you okay | दर्दनाक हादसा: शिक्षक दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, गंभीर हालत में भी पत्नी पूछती रही- आप ठीक हो न – Indore News

16
0

[ad_1]

क्रेन से निकालना पड़ा दोनों को, शिक्षक के छोटे भाई हादसा देख बेहोश हुए

.

राजेंद्र नगर रेती मंडी चौराहे पर रविवार दोपहर पीथमपुर से कार खरीदने इंदौर आ रहे बाइक सवार शिक्षक दंपती को पीछे से तेजी से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में राजेश भौंसले (52) और अनिता (46) के पैरों पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। क्रेन से ट्रक को हटाने के बाद दंपती को निकाला गया। दोनों की हालत गंभीर है।

पति के दोनों पैर टूट चुके थे और पत्नी खून से लथपथ गंभीर हालत में पड़ी थी। पत्नी इसके बावजूद पति के पैरों को हाथ से थपथपाकर हिम्मत देती रहीं। जब उन्होंने पति से पूछा कि आप कैसे हो तो वहां मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं। घटना के वक्त शिक्षक के छोटे भाई भी भतीजे गौरव के साथ थे, जो हादसा देखकर बेहोश हो गए थे। गौरव ने बताया, ब्रिज निर्माण के चलते सड़क ऊबड़-खाबड़ हो गई है। वहां कोई डायवर्शन या ब्रेकर भी नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here