[ad_1]
दतिया के बसई थाना अंतर्गत मुड़रा गांव में एक युवक ने अपने दोस्त को पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या कर दी। आरोपी रविंद्र लोधी ने अपनी मां ज्ञानदेवी और जसवंत लोधी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
.
घटना 24 फरवरी की है। शिवपुरी के ढंगी नयागांव का रहने वाला प्रवेंद्र लोधी(25) अपने दोस्त रविंद्र के बुलावे पर दतिया के मुड़रा गांव आया था। रविंद्र ने अपने खंडहर पड़े घर में पार्टी का आयोजन किया। रात में तीनों ने साथ में शराब पी और मछली का भोजन किया।
थाना प्रभारी सचिदानंद शर्मा ने बताया कि जब प्रवेंद्र नशे में धुत था, तब रविंद्र, उसकी मां ज्ञानदेवी और जसवंत लोधी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए उसी खंडहर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को मौके पर पहुंची। खंडहर से जमीन खोदकर प्रवेंद्र का शव बरामद किया गया।

शनिवार को जमीन खोदकर युवक का शव निकाला गया।
आरोपी के फरार होने पर हुआ शक
मामले की जानकारी के अनुसार, खेमराज लोधी अपने बेटे प्रवेंद्र की तलाश में मुड़रा पहुंचे। जब उन्होंने रविंद्र से पूछताछ की, तो वह अपने परिवार सहित फरार हो गया। संदेह होने पर प्रवेंद्र के परिजनों ने पिछोर थाना पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल बसई थाना क्षेत्र में होने के कारण बसई पुलिस ने खंडहरनुमा मकान की जांच की। मकान से आ रही सड़ांध के कारण पुलिस ने खुदाई करवाई, जिसमें प्रवेंद्र का शव बरामद हुआ। पुलिस ने रविंद्र, उसके पिता जसवंत और मां ज्ञानदेवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।
पत्नी से बोलकर निकला था- पार्टी में जा रहा हूं
घटना 24 फरवरी की है। रात करीब 8 बजे रविंद्र लोधी ने प्रवेंद्र को फोन कर पार्टी में बुलाया। रविंद्र ने कहा कि मछली बन रही है, आ जाओ। प्रवेंद्र ने अपनी पत्नी को बताया कि वह रविंद्र की पार्टी में मुड़रा गांव जा रहा है। अगले दिन जब प्रवेंद्र घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला, तो परिजन चिंतित हो गए।
गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो सकेगी हत्या की वजह
थाना प्रभारी बसई सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि, वारदात में तीन लोगों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात की असल वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए हैं।
[ad_2]
Source link



