Home मध्यप्रदेश Forest department raids 25 illegal furniture shops | 25 अवैध फर्नीचर दुकानों...

Forest department raids 25 illegal furniture shops | 25 अवैध फर्नीचर दुकानों पर छापा वन विभाग का छापा: विदिशा, राजगढ़ और गुना के वन विभाग ने की कार्रवाई; लाखों की लकड़ी जब्त – Vidisha News

14
0

[ad_1]

विदिशा वन विभाग के अमले ने लकड़ी माफिया पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में अवैध फर्नीचर कारोबार पर एक्शन लिया। विदिशा, राजगढ़ और गुना के वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में 300 से अध

.

संयुक्त टीम का गठन

कार्रवाई से पहले तीनों जिलों के वन मंडल अधिकारियों की बैठक हुई थी। रविवार को की गई इस कार्रवाई में राजगढ़ के वनमंडल अधिकारी बेनी प्रसाद और विदिशा के वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव मौजूद रहे।

इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा वन कर्मी शामिल थे।

इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा वन कर्मी शामिल थे।

25 फर्नीचर दुकानों पर छापेमारी

टीम ने 25 फर्नीचर दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध आरा मशीनें और लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त की गई। विदिशा जिले से अकेले 100 से ज्यादा स्टाफ इस अभियान में शामिल था। जिला प्रशासन और पुलिस का भी कार्रवाई में पूरा सहयोग मिला।

हेमंत यादव के नेतृत्व में कार्रवाई

विदिशा के वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। विदिशा जिले के दोनों उप वनमंडल अधिकारी और परिक्षेत्र अधिकारियों ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अवैध आरा मशीनें और लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त की गई।

अवैध आरा मशीनें और लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here