Home मध्यप्रदेश A truck loader committed suicide by hanging himself | ट्रक हमाली करने...

A truck loader committed suicide by hanging himself | ट्रक हमाली करने वाले युवक ने फांसी लगाई, मौत: नरसिंहपुर में पत्नी के साथ रहता था, सिवनी में था घर – Narsinghpur News

15
0

[ad_1]

बलराम यादव का शव किराए के घर में मिला है।

नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में शांतिनगर नकटुआ में रहने वाले एक युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बलराम यादव के रूप में हुई है।

.

बलराम सिवनी जिले के जोबा गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी जानकी के साथ रहता था। वह ट्रकों में हमाली का काम करता था।

मृतक पत्नी से बार-बार फांसी लगाने की बात कह रहा था

पुलिस के अनुसार, बलराम पिछले कुछ दिनों से परेशान था। वह अपनी पत्नी से बार-बार कहता था कि वह फांसी लगा लेगा। रविवार शाम को जब उसकी पत्नी पड़ोस में गई, तब बलराम ने घर का मुख्य दरवाजा बंद कर लिया। उसने नायलॉन की रस्सी को पंखे से बांधा। फिर पलंग पर चढ़कर स्टूल को लात मारकर नीचे गिरा दिया और फांसी लगा ली।

पुलिस कर रही जांच

स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here