[ad_1]
धार पुलिस ने पिछले एक महीने में 104 फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर कुल 2 लाख 83 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन अनुराग ने फरवरी में संभाग स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अ
.
अलग-अलग अपराधों में शामिल थे आरोपी
साइबर सेल प्रभारी प्रशांत गुंजाल के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में डकैती के 5, लूट के 4, बलात्कार के 5, धोखाधड़ी का 1 और सांप्रदायिक एवं अन्य मामलों के 36 बदमाश शामिल हैं। इन 51 उद्घोषित फरार बदमाशों पर 1.97 लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा अलग-अलग अपराधों में फरार 53 स्थायी वारंटी आरोपियों पर 85 हजार रुपए का इनाम था।

पुलिस ने कुल 104 इनामी फरारी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कई पुराने मामलों का होगा निपटारा
इन बदमाशों की गिरफ्तारी से कई पुराने लंबित मामलों का निराकरण होगा। न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की सुनवाई भी तेज हो सकेगी। धार पुलिस का यह अभियान आने वाले त्योहारों को देखते हुए जारी रहेगा। इससे जिले में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी।
[ad_2]
Source link

