Home मध्यप्रदेश The youth missing due to boat sinking was not found even on...

The youth missing due to boat sinking was not found even on the second day | नाव डूबने से लापता युवक दूसरे दिन भी नहीं मिला: कल SDERF टीम करेगी तलाश, सिवनी-बालाघाट संगम घाट पर चलेगा अभियान – Balaghat (Madhya Pradesh) News

35
0

[ad_1]

बालाघाट के लामता तहसील के मोंगराटोला में रहने वाले गंगाराम पंचेश्वर (32) का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। गंगाराम एक दिन पहले 28 फरवरी को वैनगंगा के संगम घाट में नाव डूबने से लापता हो गए थे।

.

गंगाराम की सिवनी जिले के उगली क्षेत्र में सरेखा में मोटर वाइंडिंग की दुकान है। वह रोज की तरह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दुकान जाने के लिए निकले थे। संगम घाट पर नाव में उनके साथ नाव चालक समेत 4 लोग और 2 बाइक सवार थे।

गंगाराम और 2 बाइक डूबी थी

सिवनी की हिर्री नदी और बालाघाट की वैनगंगा नदी के संगम पर नाव डूब गई। नाव चालक और 2 अन्य लोग तैरकर बाहर निकल गए। लेकिन गंगाराम और 2 बाइक डूब गई। नाविक ने तुरंत गंगाराम के परिजनों को फोन कर सूचना दी।

आज चलाए गए अभियान में टीम सफलता नहीं मिली है।

आज चलाए गए अभियान में टीम सफलता नहीं मिली है।

परिजनों ने लामता और उगली थाने में सूचना दी। उगली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेस्क्यू टीम को बुलाया। टीम ने दोनों बाइक और नाव को बाहर निकाल लिया। लेकिन गंगाराम का कुछ पता नहीं चल सका।

कल फिर तलाशी के लिए चलाया जाएगा अभियान

शनिवार को पूरे दिन चले रेस्क्यू अभियान में भी सफलता नहीं मिली। अब 2 मार्च को बालाघाट की एसडीईआरएफ टीम भी खोज अभियान में शामिल होगी। रविवार को सिवनी और बालाघाट की एसडीईआरएफ टीमें मिलकर तलाश करेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here