Home मध्यप्रदेश The youth hanged himself in the cattle shed | युवक ने मवेशी...

The youth hanged himself in the cattle shed | युवक ने मवेशी के कोठे में लगाई फांसी: चार दिन पहले भी किया था आत्महत्या का प्रयास; सुसाइड नोट नहीं मिला – Betul News

36
0

[ad_1]

बैतूल के गांव रौंढा में एक 29 वर्षीय मजदूर सुनील मारुति सुनारे ने मवेशी के कोठे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम करीब 7 बजे है।

.

सुनील के पिता ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे कोठी में जानवरों को भूसा डालने पहुंचे तो वहां सुनील फांसी पर लटका हुआ था। सुनील के परिजनों ने बताया कि वह शराब का आदी था। चार दिन पहले भी उसने फांसी लगाने का प्रयास किया था। सुनील तीन भाइयों में मंझला था और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। उसके पिता लकड़हारे का काम करते हैं।

कोतवाली पुलिस के खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सरेआम ने बताया कि सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद मौके से शव बरामद कर जिला अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here