[ad_1]

वन विभाग की इंदौर रेंज की टीम ने उज्जैन से सांवेर रोड स्थित एक कारखाने में आ रही अवैध लकड़ी जब्त की है। जिस वाहन को जब्त किया है, वह दूसरी बार अवैध लकड़ी ले जा रहा था।
.
वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि कमलेश भावसार नामक व्यक्ति ने कारखाने में मशीन चलाने के लिए लकड़ी बुलवाई थी। वाहन को जब्त कर नवरतन बाग स्थित वन विभाग के मुख्यालय में खड़ा किया है। दरअसल वनकर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उज्जैन तरफ से एक वाहन अवैध लकड़ी भरकर आ रहा है। रोककर जांच की गई तो उसमें लकड़ी के गट्टे भरे हुए थे। सांवेर रोड पर कई चिप्स, बिस्किट और पेपर बनाने के कारखाने हैं, दिन में बॉयलर लकड़ियों से ही चलते हैं।
उज्जैन, आगर, उन्हेल, शाजापुर तरफ से लकड़ी सप्लाय हो रही है। बताया जाता है कि सामाजिक वानिकी से जुड़े कुछ वनकर्मियों की मिलीभगत से ही लकड़ी सप्लाय होती है। चेकिंग के लिए किस वक्त टीम गश्त पर नहीं है, इसकी सूचना तस्करों को दी जाती है। डीएफओ का कहना है कि वाहन को राजसात कर लिया है और उसकी पूरी कड़ी जोड़ी जाएगी।
[ad_2]
Source link



