Home अजब गजब Sunita Ahuja net worth How rich is Govinda wife owns property worth...

Sunita Ahuja net worth How rich is Govinda wife owns property worth this much know her net worth in hindi – Sunita Ahuja Net Worth: कितनी अमीर हैं गोविंदा की पत्नी? … रुपये की है प्रोपर्टी, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान – Hindi news, Business news

37
0

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उनके तलाक की अफवाहों ने फैंस को चौंका दिया. गोव‍िंदा के बारे में तो आप जानते हैं लेक‍िन क्‍या आप उनकी पत्‍…और पढ़ें

कितनी अमीर हैं गोविंदा की पत्नी? ... रुपए की है प्रोपर्टी, नेटवर्थ हैरान करेगा

गोव‍िंदा की पत्‍नी सुनीता के पास क‍ितनी संपत्‍त‍ि है

हाइलाइट्स

  • सुनीता आहूजा की कुल संपत्ति 25-30 करोड़ रुपये है.
  • सुनीता और गोविंदा ने 1987 में शादी की थी.
  • तलाक की अफवाहों पर गोविंदा के मैनेजर ने सफाई दी.

Sunita Ahuja Net Worth in Hindi: सुनीता आहूजा आजकल चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, सुनीता गोव‍िंदा की पत्‍नी हैं और वह कई बार उनके साथ शो में नजर आ चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों से गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांक‍ि अब चीजें क्‍ल‍ियर हो गई हैं और फैंस ने राहत की सांस ली है.आप गोव‍िंदा के बारे में जानते हैं, लेक‍िन क्‍या आप उनकी पत्‍नी सुनीता के बारे में जानते हैं क‍ि वो क्‍या करती हैं. उनके पास क‍ितनी प्रोपर्टी है और उनका नेटवर्थ क‍ितना है?

आपको बता दें क‍ि सुनीता आहूजा का जन्म एक पंजाबी पर‍िवार में साल 1967 में हुआ था और उनकी उम्र 57 साल है. सुनीता का असली नाम सुनीता मुंजाल है. सुनीता और गोविंदा ने लव मैर‍िज की है. दोनों की मुलाकात तब हुई जब गोव‍िंदा एक्टर नहीं बने थे. दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. साल 1987 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि गोविंदा ने शादी की खबर सभी से छिपाकर रखी क्योंकि उस वक्त एक्टर बॉलीवुड में अपना करियर बना रहे थे. दोनों के दो बच्चे हैं- टीना और यशवर्धन.

यह भी पढ़ें: Top 10 सबसे अमीर करोड़पति किसान, List में पहले नंबर पर है ये महिला; जानें क‍िस चीज की करते हैं खेती

क‍ितनी है सुनीता आहूजा की कुल संपत्ति
सुनीता आहूजा की कुल संपत्ति 25-30 करोड़ रुपये है. सुनीता, ब्रांड एंडोर्समेंट और उनके पति के साथ ज्‍वाइंट इंवेसटमेंट से आती है.

हाल ही में गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने तलाक की अफवाहों पर कहा कि कपल के बीच कुछ तनाव है, लेकिन इन बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. उन्होंने तलाक के लिए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया और साथ ही फैन्स और मीडिया से थोड़ा इंतजार करने को कहा.

homebusiness

कितनी अमीर हैं गोविंदा की पत्नी? … रुपए की है प्रोपर्टी, नेटवर्थ हैरान करेगा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here